कुछ ही महीने पहले बॉलीवुड के मशहूर सिंगर मीका सिंह ने अपना स्वयंवर किया था। शो के बीच में मीका सिंह की सालों पुरानी दोस्त और कथित गर्लफ्रेंड,एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी वाइल्ड कार्ड बनकर आई थीं। तमाम लड़कियों के बीच उन्होंने अंत में आकांक्षा को अपनी वोटी चुना। दर्शकों को उम्मीद थी स्वयंवर में मीका शादी करेंगे, लेकिन उन्होंने आकांक्षा को शगुन के कंगन पहनाई और दोनों ने एक-दूसरे के गले में जयमाला डाली।

स्वयंवर के बाद आकांक्षा ने मीडिया से बात करते हुए कहा था हम अभी एक-दूसरे के साथ समय बिताना चाहते हैं और फिर हम शादी करेंगे। लेकिन अब आकांक्षा का कहना है कि वो और मीका सिर्फ दोस्त हैं। ई-टाइम्स से बात करते हुए आकांक्षा ने कहा,”हमने शो में भी बताया था कि हम सालों से अच्छे दोस्त हैं और आगे भी रहेंगे। हम सिर्फ अच्छे दोस्त ही हैं, कपल नहीं।”

आकांक्षा ने आगे कहा,”स्वयंवर अपने लिए साथी ढूंढने के लिए ही था, तो हमने सोचा कि हम एक-दूसरे को करीब 10 सालों से जानते हैं। हमने ये कभी नहीं कहा कि हम प्यार में हैं और न ही कभी रोमांस दिखाया। हम दोनों ही इस बात को लेकर साफ थे कि हमें लाइफ पार्टनर चाहिए, तो क्यों न वो हो जिसके साथ हम दोस्त हैं। लेकिन शो के बाद हमारे बीच कुछ नहीं बदला, हम अब भी वो पुराने दोस्त ही हैं।”

बता दें कि आकाक्षा ने कहा,”हम एक दूसरे को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हैं और एक दूसरे की इज्जत करते हैं। हम दोनों ने ही अपने जीवन में बुरे अनुभव किए हैं, इसलिए हम धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं। हम एक दूसरे का हाथ नहीं पकड़ते और न पब्लिक में दिखावा करते, हमें पता है हम कहां खड़े हैं। हम इन दिनों काम में व्यस्त हैं, बल्कि हम दोनों ही वर्कोहॉलिक है और एक दूसरे के काम को समझते हैं।”

आपको बता दें कि इससे पहले भी तमाम सेलिब्रिटीज स्वयंवर कर चुके हैं। लेकिन उनमें से किसी का भी रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाया। मीका के स्वयंवर को लेकर भी दर्शकों के मन में ऐसे ही ख्याल थे। जिस दिन मीका ने अपनी दोस्त को अपनी पार्टनर चुना सोशल मीडिया पर यूजर्स ने शो को फेक बताया।

सोशल मीडिया पर लोगों का कहना था कि ये सब प्लान था, कई लोगों का कहना था कि बाकी लड़कियों के साथ गलत हुआ है, अगर मीका को अपनी दोस्त से ही शादी करनी थी तो स्वयंवर किया ही क्यों? इन सब पर भी आकांक्षा पुरी ने रिएक्ट किया था। उनका कहना था कि मीका और मुझे लोगों के ऐसे कमेंट्स की आदत है, इससे हमें फर्क नहीं पड़ता।