‘मीका दी वोटी’ का टाइटल जीतने के बाद आकांक्षा पुरी, मीका सिंह को डेट कर रही हैं। मीका के स्वयंवर में वाइल्ट कार्ड के तौर पर एंट्री मारकर अकांक्षा ने अपने किंग का दिल जीत लिया और अब वो दोनों ऑफिशियली एक दूसरे के साथ हैं। हालांकि दोनों ने फिलहाल शादी नहीं की है, जिसका फैंस बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन एक्ट्रेस का कहना है कि वो अभी डेटिंग एन्जॉय करना चाहती हैं।
पैपराजी के साथ बातचीत में एक्ट्रेस ने मीका सिंह के साथ अपने शादी के प्लान के बारे में बात की। जूम टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस ने कहा कि लोग उनकी शादी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन वो डेट करना चाहती हैं। आकांक्षा ने कहा,”क्यों मैं डेट नहीं कर सकती, रोमांस नहीं कर सकती या ये फेज एन्जॉय नहीं कर सकती?” एक्ट्रेस ने कहा कि वो मीका के साथ कोर्टशिप का आनंद लेना चाहती हैं। उन्होंने ये बहुत मिस किया क्योंकि वो काफी समय से सिंगल थीं। इसलिए शादी के बंधन में बंधने से पहले वो मीका के साथ डेटिंग फेज को एन्जॉय करना चाहती हैं।
बता दें कि मीका सिंह और आकांक्षा पुरी पिछले 13 सालों से एक दूसरे के दोस्त हैं। लेकिन एक्ट्रेस ने स्वयंवर में मीका के लिए अपनी फीलिंग जाहिर की। आकांक्षा ने शो में कहा कि अगर मीका ये स्वयंवर न करते तो उन्हें कभी पता ही नहीं चल पाता कि वो उनके लिए क्या महसूस करती हैं।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे मीका हर अच्छे बुरे वक्त में उनके साथ खड़े रहे हैं। मीका की वोटी का टाइटल जीतने के बाद आकांक्षा अपने काम में व्यस्त हैं और सोशल मीडिया पर इससे जुड़े अपडेट देती रहती हैं। इसके अलावा मीका-आकांक्षा एक दूसरे के पोस्ट भी अपनी स्टोरी पर शेयर करते हैं।
गौरतलब है कि मीका सिंह और आकांक्षा पुरी को लेकर काफी समय पहले खबरें भी सामने आ चुकी हैं। कहा जा रहा था कि दोनों काफी समय से रिलेशन में हैं, इसी के साथ दोनों की साथ में कई तस्वीरें भी वायरल हुई थीं। हालांकि इसपर दोनों का कहना है कि वो हमेशा से ही दोस्त थे और उन्होंने कभी एक दूसरे को डेट नहीं किया।
दोनों के करियर के बारे में बात करें तो मीका सिंह बॉलीवुड इंडस्ट्री के नामी सिंगर्स में से एक हैं। बीते कई सालों में मीका ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने दिए। वहीं आकांक्षा पुरी शो विघ्नहर्ता गणेश में पार्वति के किरदार के लिए जानी जाती हैं।