Srishty Rode: टीवी एक्ट्रेस सृष्टि रोडे इन दिनों खूब चर्चा में हैं। कुछ दिन पहले ही उनके पूर्व प्रेमी मनीष नागदेव ने सृष्टि के रिलेशनशिप तोड़ने को लेकर सोशल मीडिया पर 6 पेज का पोस्ट लिखा था। इस बीच खबर यह भी आ रही है कि सृष्टि ने अपने ब्वॉयफ्रेंड रोहित सुचांती से भी ब्रेकअप कर लिया है। दोनों बिग बॉस से निकलने के बाद ही करीब आए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित से भी सृष्टि ने नाता तोड़ लिया है। इसके साथ ही खबर यह भी है कि उनकी जिंदगी में किसी नए शख्स की एंट्री हो चुकी है जिसके साथ वह शादी की प्लानिंग कर रही हैं। हालांकि सुचांती इस बात से इनकार करते हैं कि उनका सृष्टि के साथ ब्रेकअप हुआ है। सुचांती के मुताबिक सृष्टि और उनके बीच ऐसा कुछ था ही नहीं। वे केवल एक अच्छे दोस्त थे। दोनों ने कभी एक-दूसरे को डेट नहीं किया था।

बता दें कि सृष्टि रोडे मनीष नागदेव के साथ 3 साल रिलेशनशिप में थीं। बिग बॉस 12 हाउस से बाहर निकलने के बाद ही उन्होंने नागदेव के साथ ब्रेकअप कर लिया था। इस बात का खुलासा मनीष ने कुछ दिन पहले ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 6 पेज के पोस्ट के जरिए किया था। इस बात के सामने आने के बाद कई एक्टर्स का उनको सपोर्ट मिला। इससे पहले दोनों ने कभी खुलकर अपने ब्रेकअप के बारे में बात नहीं की थी। ब्रेकअप के 6 महीने बाद इस बात से परदा उठाते हुए लिखा था कि उनके साथ गलत हुआ है। उन्होंने सृष्टि रोडे पर कई आरोप भी लगाए थे। मनीष ने लिखा था- ‘पिछली बार प्यार में लिखा था। इस बार पूरे होश में लिख रहा हूं। जो होना था, वह हो चुका है। सभी को अपने सवालों का जवाब मिल गया है। सृष्टि ने मुझे धोखा दिया है। उसने मेरी भावनाओं के साथ खेला है।’

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)