‘देवों के देव महादेव’ एक्ट्रेस मौनी रॉय जल्द ही अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘गोल्ड’ से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। गोल्ड के बाद उन्हें ‘ब्रम्हास्त्र’, ‘रॉ’ जैसी फिल्में साइन करने के बाद मौनी ने एक और फिल्म साइन की है। इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से दी है। तरण के ट्वीट के मुताबिक, मौनी रॉय राजकुमार स्टारर एक कॉमेडी फिल्म ‘मेड इन चाइना’ का हिस्सा होंगी। फिल्म में मौनी राजकुमार राव की पत्नी की भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म का निर्माता दिनेश विजन हैं जबकि फिल्म का निर्देशन मिखिल मुसाले कर रहे हैं। फिल्म की पहली शूटिंग लोकेशन मुंबई है। इसके बाद गुजरात और चाइना में भी कुछ सीन शूट किए जाएंगे। फिल्म की शूटिंग सितंबर माह में शुरू हो सकती है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म में राजकुमार राव एक गुजराती बिजनेसमैन का रोल अदा करेंगे। वहीं मौनी मुंबई की एक लड़की रोल अदा करेंगी जो राजकुमार से शादी के बाद गुजरात शिफ्ट हो जाती है। सोर्स के मुताबिक, ”मौनी एक सिंपल हाउसवाइफ का रोल अदा करेंगी, जो एक लोअर मिडिल क्लास की लोकेशन में रहती है, जो कि राज के प्रेम में पागल होती है। उसने (मौनी) से शुरूआत से ही संघर्ष किया होता है और एक बार अवसर मिलने पर वह राज को चाइना जाने के लिए कहती है। राज को कि काफी मेहनती हैं, वह एक सफल बिजनेसमैन बनना चाहता है। फिल्म में कपल के सपनों को दिखाया जाएगा।” वहीं फिल्ममेकर दिनेश मौनी के साथ काम करने के लिए काफी उत्साहित हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, ”हम किसी ऐसे शख्स की तलाश में थे जो जमीनी स्तर से कनेक्ट कर सके और हमने मौनी को पाया। मौनी की फैन फालोइंग भी जबरदस्त है। वह एक फेमस पर्सनालिटी हैं जो कि जमीन से जुड़ी हुई हैं। इसके अलावा वह डांसर भी हैं हमें रोल के लिए इसकी जरूरत भी थी।”

मौनी रॉय के साथ फिल्म ‘ब्रम्हास्त्र’ में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी नजर आएंगे। वहीं मौनी की डेब्यू फिल्म ‘गोल्ड’ 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। खास बात यह है कि इसी दिन जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ भी रिलीज हो रही है।

एक्ट्रेस मौनी रॉय