Aditi Rao Hydari: अदिति राव हैदरी ने हाल ही में अपने शुरुआती करियर के बारे में बताया। एक्ट्रेस अपने करियर के शुरुआती दिनों में ऑडिशन्स के बारे में बात करती हैं।अनाइता श्रॉफ अदजानिया के चैट शो पर अदिति ने बताया कि अपनी दूसरी बॉलीवुड फिल्म के ऑडिशन के वक्त उनसे इंटिमेट सीन की डिमांड की गई थी।
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक अदिति ने कहा-‘मुझे यहां कुछ ठीक से अंदाजा नहीं था। मैं ये जानती थी कि ‘ये साली जिंदगी’ का ऑडिशन है। ऐसे में मुझे ऐसे इंसान के साथ मेकआउट के लिए कहा गया जिसे मैं पहले कभी नहीं मिली थी, जानती भी नहीं थी।’
अदिति ने कहा- ‘मैं उस वक्त पर उसे नहीं जानती थी, उसे देख मैंने कहा कि ये हो क्या रहा है…?’ इस फिल्म में अदिति राव हैदरी और अरुणोदय सिंह के बीच कई सारे इंटिमेट सीन्स थे। इस फिल्म की शूटिंग के वक्त के एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए अदिति कहती हैं- कि वह हैरान रह गई थीं जब उन्होंने अपनी बैकलेस तस्वीरें इंटरनेट पर देखी थीं। ऐसे में एक वक्त आया जब अदिति ने इंटरनेट पर अपने बारे में सर्च करना ही बंद कर दिया था।
आईएनएस के मुताबिक, अदिति ने बताया था- ‘मैंने एक बार खुद को गूगल पर सर्च किया तो पहली फिल्म के बाद मेरे कुछ अभद्र तस्वीरें सामने आने लगीं। इसके बाद मैंने फैसला लिया कि मैं दोबारा खुद को नेट पर सर्च नहीं करूंगी।’
बता दें, अदिति ने सोनम कपूर और अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म ‘दिल्ली 6’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। फिल्म में अदिति के किरदार का नाम रामा था। आखिरी बार बड़े पर्दे पर अदिति दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म ‘पद्मावत’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में एक्ट्रेस ने मेहरूनिसा का किरदार निभाया था।
इस फिल्म में अदिति का किरदार काफी छोटा था, बावजूद इसके दर्शकों को अदिति फिल्म में बेहद पसंद आई थीं। कई लोगों ने तो इस फिल्म में दीपिका पादुकोण संग अदिति की खूबसूरती की भी तुलना की थी। फिल्म में दोनों अदाकाराओं ने अपनी अदाकारी का जबरदस्त जौहर दिखाया था।