एक्ट्रेस स्वरा भास्कर बॉलीवुड में अपनी फिल्मों से ज्यादा निजी जिंदगी में किसी भी समाजिक मुद्दे पर अपनी राए बेबाकी से रखने के लिए जानी जाती हैं। खासकर स्वरा इन दिनों दिल्ली हिंसा को लेकर काफी एक्टिव हैं और उसे लेकर लगातार केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कुछ ना कुछ ट्वीट करती रहती हैं। लेकिन हाल ही में स्वरा को सोशल मीडिया पर आवाज़ उठाना तब भारी पड़ गया जव वो यहां बुरी तरह से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई थीं। हाल ही में स्वरा ने ट्विटर पर दिल्ली हिंसा में सरकार को घेरने की कोशिश की लेकिन इस बार ये दांव उन पर खुद ही उल्टा पड़ता दिखाई दिया, लोगों ने उल्टा उन्हें ही ट्रोल कर दिया।
लो ज़बान काट लो! पर जैसा कि पाश ने लिखा है.. सच घास है- तुम्हारे हर किए धरे पर उग आएगा! #justsaying pic.twitter.com/65OhEpyJre
— Swara Bhasker (@ReallySwara) February 28, 2020
जिसके बाद स्वरा भास्कर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक बिल्ली की तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में बिल्ली की ज़बान बाहर निकली हुई है। स्वरा ने इस तस्वीर को दिलचस्प कैप्शन देते हुए लिखा ‘लो काट लो ज़बान’ स्वरा के इस ट्वीट के बाद फैंस से उन्हें मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है, कुछ लोग ट्विटर पर स्वरा को भला बुरा कह रहे हैं तो कुछ उनके समर्थन में भी नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने स्वरा की इस पिक्चर के नीचे लिखा ‘दिल्ली में आग लगवा कर खुश हैं आप’ तो वहीं एक अन्य यूजर ने उन्हें सपोर्ट करते हुए उनके पक्ष में कमेंट किया।
फैंस चाहे स्वरा के पक्ष में हों या उनके विपरीत हों, इस मामले पर कमेंट में कई यूजर्स का कहना है कि इस वक्त देश के हालातों को देखते हुए सेलिब्रिटीज से लेकर आम आदमी तक को काफी सोच-समझ कर अपनी बात को सार्वजनिक जगहों जैसे सोशल मीडिया पर रखना चाहिए। बता दें देश की राजधानी दिल्ली में बीते दिनों से काफी खराब हालात चल रहे हैं। जिसे लेकर बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप, स्वरा भास्कर, सोनम कपूर सहित कई दिग्गज फिल्म जगत से जुड़े लोग सरकार को इसका जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
इससे पहले भी सीएए-एनआरसी के मुद्दे को लेकर जब पूरा देश जल रहा था। उस वक्त भी स्वरा भास्कर, तापसी पन्नू, सोनम कपूर, अनुराग कश्यप, म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी और फरहान अख्तर जैसे बड़ी फिल्मी हस्तियों ने इस पर खुल कर अपनी राए रखी थी।