एंड टीवी के चर्चित शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ में विभूति मिश्रा के किरदार को निभाने वाले एक्टर आसिफ शेख बहुत जल्द एक अलग अवतार में नजर आने वाले हैं। शो में हैंडसम लड़के के रूप में नजर आने वाले विभूति अब एक नर्स बनने जा रहे हैं। नर्स भी कोई ऐसी वैसी नहीं बल्कि एक खूबसूरत नर्स, जिसे देख सबके होश उड़ जाएं। इसकी वजह शो का आने वाला ट्रैक है जिसके चलते आसिफ को एक बार फिर लड़की का गेटअप लेना पड़ा है। आसिफ इस शो में इससे पहले भी कई बार अलग-अलग गेटअप लेते नजर आ चुके हैं। वह अब तक 50 बार लड़की के गेटअप में आ चुके हैं। ये 51वां मौका है जब वह लड़की के रूप में दिखाई देंगे।
शो में कुछ दिन पहले आसिफ एक पुलिस अफसर के रूप में भी नजर आ चुके हैं। इस बार नर्स बनने की वजह उनकी चहेती अंगूरी भाभी हैं। शो के आने वाले ट्रैक के अनुसार अंगूरी भाभी का एक्सीडेंट हो जाएगा और उनकी याददाश्त भी चली जाएगी। इसके बाद वह विभूति को भूल जाएंगी उन्हें वह कलभूषण के रूप में याद रहेगा, जिससे वह नफरत करती हैं। विभूति काफी कोशिश करेंगे लेकिन उनकी याददाश्त वापस नहीं ला पाएंगे। इसके बाद विभूति अंगूरी भाभी के पास रहने के लिए नर्स का रूप लेंगे। इस लुक के लिए आसिफ ने काफी मेहनत की है। आसिफ को इस गेटअप में आने के लिए काफी समय लगा।
अपने इस अवतार के बारे में आसिफ ने कहा, ‘आने वाले सीक्वेंस में मैं एक नर्स का रूप लेने वाला हूं। इस गेटअप को लेने में मुझे ढाई घंटे लगे। मैं 50 बार लड़कियों की तरह ड्रैसअप हो चुका हूं। और मैं हर बार ये महसूस करता हूं कि एक लड़की के रूप में आना आसान नहीं है। एक लड़की की तरह तैयार होने में काफी मेहनत लगती है और मैं इसलिए लड़कियों की बहुत रिस्पेक्ट करता हूं’। बता दें एंड टीवी के इस कॉमेडी शो में विभूति के किरदार को दर्शक काफी पसंद करते हैं। वह अक्सर शो में नए-नए गेटअप लेकर सबको हंसाते नजर आते हैं।
