Ranu Mondal Life Story and Song Video, Performance on Superstar Singer: सोनी टीवी (Sony TV) पर वीकेंड में प्रसारित होना वाला सिंगिंग शो सुपरस्टार सिंगर (Superstar Singer) का एपिसोड खास होने वाला है। ‘प्यार का नगमा’ गाकर लोकप्रियता पाईं रानू मंडल (Ranu Mandal) थोड़ी ही देर में शो में शिरकत करने वाली हैं। इस शो पर रानू ना सिर्फ एक बार फिर प्यार का नगमा गा कर जजेज हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya), जावेद अली और अल्का याग्निक का दिल जीत लेती हैं। वहीं स्नेहा के परफॉर्मेंस पर हिमेश रेशमिया इतने इमोशनल हो जाते हैं कि वह रो पड़ते हैं।
आगे देखेंगे कि रानू के से शो के होस्ट रानू मंडल से उनके पुराने दिनों के बारे में पूछते नजर आएंगे,जिसके बाद अपनी गरीबी के दिनों के बारे में लोगों के रूबरू कराएंगी। सोनी टीवी द्वारा जारी प्रोमो वीडियो में रानू की शो में एंट्री होती है, इसके बाद वह लता मंगेशकर का गाना एक प्यार का नगमा अपनी आवाज में गाती हैं। रानू वीडियो में दर्शकों ने शो को रात 8 बजे सोनी टीवी पर देखने की अपील की है।
मालूम हो कि रानाघाट पर रानू गाने गाकर अपना गुजारा करतीं थीं। अतीन्द्र नाम के शख्स ने रानू का गाते हुए वीडियो वायरल किया था जिसके वाद वह इंटरनेट सेंसेशन बन गईं हैं। हिमेश के साथ वह अपना एक गाना तेरी मेरी ये कहानी रिकॉर्ड कर चुकीं है जो काफी वायरल हुआ था। रानू मंडल के इस शो के बारे में लाइव जानने के लिए आप हमारे ब्लॉग पर बने रहिए:

Highlights
सुपरस्टार सिंगर का अगला एपिसोड और भी शानदार होने वाला है। सभी प्रतिभागी काफी बेहतर परफॉर्मेंस देते नजर आएंगे। सभी जजेज प्रतिभागियों के उनके परफॉर्मेंस देख हैरान हो जाते हैं। वहीं प्रतिभागियों के साथ उनके कैप्टन भी गाते दिखेंगे।
सुपरस्टार सिंगर के मंच पर रानू का जोरदार स्वागत हुआ। इस दौरान वह बताया कि वह क्यों रेलवे स्टेशन पर गाया करतीं थीं। वहीं जावेद अली के रिक्वेस्ट पर रानू ने एक बार फिर प्यार का नगमा सॉन्ग सुनाया। इसके साथ ही हिमेश ने तेरी मेरी गाने को लाइव गवा इसे रिकॉर्ड करने की बात कही।
सुपरस्टार सिंगर के मंच पर इंटरनेट सेंसेशन बनीं रानू मंंडल का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान रानू ने बताया कि वह स्टेशन पर क्यों गाया करतीं थीं। वहीं जावेद अली के स्पेशल रिक्वेस्ट पर रानू ने फिर से एक प्यार का नगमा सॉन्ग सुनाया। सुरीली आवाज में रानू के इस गीत को गाने के बाद सभी जजेज काफी प्रभावित होते हैं।
शो के जजेज मे से एक हिमेश रेशमिया की मां मदर्स स्पेशल में शिरकत किया। इस दौरान हिमेश की मां ने अपने साथ लाए ढोकला को सबके बीच शेयर किया। इस दौरान मां ने हिमेश की काफी तारीफ की। वह कहीं मेरा बेटा इतना प्यारा है कि कुछ नहीं कहना।
सात्तिक ने 'तुम्हें इतना पता है ना मेरी मां' गा सबको पापा इतना इमोशनल कर दिया कि वह रोने लगते हैं। सात्तिक के पापा उसके जन्म के वक्त की मुसीबतों का जिक्र कर रो पड़ते हैं।
अ आ इ ई उ री गा तपोलब्धा ने मां सहित जजेज को भी इमोशनल कर दिया। तपोलब्धा की मां ने इस दौरान कहा कि वह मां के साथ-साथ एक दोस्त भी हैं। वहीं पापा ने तपोलब्धा के सांवले रंग को लेकर अपनी व्यथा बताए। वहीं अल्का याग्निक कहतीं हैं कि लोग पता नहीं क्यों रंग के पीछे पड़े रहते हैं। इससे कामयाबी में कोई फर्क नहीं पड़ता।
शो के होस्ट जय भानुशाली से मिलने उनकी मां आईं। इस दौरान उनकी बदमाशियों पर पिटाई भी की। उन्होंने इस मौके पर यह खुशखबरी भी सुनाई कि जय बाप बन गए हैं।
'माई तेरी चुनरिया लहराए' गा माउली ने सबको इमोशनल कर दिया। इसके बाद जज अल्का याग्निक ने माउली को स्टैंडिंग ओवेशन दिया। सब ने उसकी गायिकी पर साथ में मुहर लगाए।
शो के जज जावेद अली की मां भी मंच पर पधारीं। इस दौरान मां ने जावेद अली को खूब सारा अर्शीवाद दिया। जावेद भी अपनी मां को मंच पर पा काफी इमोशनल दिखे।
तू कितनी अच्छी तू कितनी भोली सॉन्ग के जरिए स्नेहा ने अपना परफॉर्मेंस दिया। इस दौरान हिमेश रेशमिया काफी भावुक हो गए और रोने लगे। अल्का ने भी कहा कि वह अपनी मां के लिए बहुत रोई हैं।
जन्म जन्म तू ही है मेरे पास मां गा हर्षित नाथ ने पूरा माहौल भावुक कर दिया। इस दौरान हर्षित की मां ने बताया कि हर्षित के पैदा होने दौरान उनकी बहन ने ज्यादा सपोर्ट किया था बजाय मम्मी पापा के। वहीं हर्षित की मौसी जूरी दत्त का स्पेशल वीडियो क्लिप प्ले किया गया जिसमें वह हर्षित को जीत की शुभकामनाएं दीं।
बस कुछ ही समय में इंटरनेट सेंसेशन बनीं रानू मंडल सिंगर सुपरस्टार के मंच पर गाती हुई नजर आएंगी। वह एक बार फिर प्यार का नगमा गा जजेज का दिल जीत लेंगी।
'मेरी राहें अलविदा' गा कर उत्तर प्रदेश की शिकाइना ने अपनी गायिकी का हुनर दिखाया। जजेज से भी शिकाइना को काफी पॉजिटिव कमेंट्स मिले। वहीं शिकाइना ने अपनी मां को इस बात के लिए शुक्रिया कहा कि वह उनकी वजह से इस दुनिया में आईं। शिकाइना इस बात को बोलते हुए काफी भावुक हो गईं। शिकाइना की मां ने भी उसको शुभकामनाएं दीं।
सुपरस्टार के आज का एपिसोड मां स्पेशल है। आज सभी गाने मां के उपर गाए जाएंगे।