28 August, Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Preview: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में कहानी बड़े ही रोमांचक मोड़ पर आ चुकी है। नायरा अपने बेटे को लेने के लिए गोयंका हाउस जा पहुंची है। नायरा आते ही गोयंका परिवार पर नाराजगी जताने लगती है कि आखिर उसके बच्चे को वह उससे बिना पूछे यहां कैसे ले आए। विकराल रूप दिखाते हुए और दादी को सुनाते हुए नायरा कार्तिक से कहती है कि तुम मुझे मेरे बेटे से अलग करने की कोशिश भी मत करना। अब आने वाले एपिसोड में कुछ ऐसा होने जा रहा है जिससे कर्तिक नायरा और वेदिका की जिंदगी में एक नया मोड़ आएगा। जिससे कई सारी गलतफहमियां बढ़ेंगी।

दादी एक फैसला लेगी इस बीच नायरा दादी से भी भिड़ते हुए कहेगी कि मेरे बच्चे को मुझसे कोई नहीं छीन सकता। नायरा फैंस को कुछ ऐसे अवतार में नजर आने वाली है जिसे देख नायरा लवर्स हैरान हो जाएंगे कि स्वीट नायरा काफी खतरनाक भी हो सकती है। बच्चे को मां से अलग करने की सोच नायरा को और गुस्सा दिलाएगी।

ऐसे में आने वाले एपिसोड में दादी कहेगी कि नायरा के पास दो ही ऑप्शन हैं या तो नायरा गोयंका परिवार के साथ रहे ताकि वह कायरव के साथ रह सके। या फिर यहां से चली जाए लेकिन कायरव गोयंका हाउस में ही रहेगा। ऐसे में शो काफी इंट्रस्टिंग होने वाला है। क्योंकि अब सवाल खड़ा होता है कि वेदिका के होने के बाद भी नायरा क्या कार्तिक के साथ एक ही छत के नीचे रहेगी।

बता दें, कि हां, नायरा दादी के इस फैसले को स्वीकार कर लेगी। वह अपने बेटे के लिए एक बार फिर कार्तिक के साथ रहेगी। लेकिन कार्तिक और वेदिका की शादी से नायरा काफी हर्ट दिखाई देगी। खुद को संभालते हुए कई बार छिपते-छिपाते रोती भी नजर आएगी। नायरा का ये फैसला क्या सही होगा? क्या वह गोयंका परिवार में रह कर एक बार फिर सभी के दिलों में अपनी जगह बना पाएगी? क्या इस बीच कार्तिक और नायरा की दूरियां घटेंगी? अगर ऐसा होगा तो क्या होगा वेदिका का? यह सब जानने के लिए पढ़ते रहें जनसत्ता.कॉम।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)