17th July Written episode of Kasauti Zindagi Kay: स्टार प्लस का सबसे पसंदीदा शो ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में इस समय हाइवोल्टेज ड्रामा चल रहा है।  मिस्टर बजाज से प्रेरणा की शादी होने के बाद अनुराग की जिंदगी मे तहलका मचा हुआ है ऐसे में मेकर्स एक और विलेन की एंट्री करने वाले हैं। ऐसे में शो में अब एक नया ट्विस्ट आने वाला है। सीरियल ‘कसौटी जिंदगी के’ के 17 जुलाई के एपिसोड में शिवानी ने निवेदिता के सच पूछने पर बता दिया की उसे प्रेरणा की शादी की सच्चाई पता थी। उसने प्रेरणा की शादी की तस्वीरें भी वीणा को दिखाईं जिसपर अनुराग की मां ने वीणा पर मिस्टर बजाज से पैसे लेने का इल्जाम लगाया। सच्चाई जानने के बाद वीणा के पैरों तले जमीन खिसक गई और वो शिवानी से सच छुपाने के लिए काफी गुस्सा हो गई।

जहां एक तरफ अनुराग खुद को हारा हुआ मानकर खुद से सवाल करता दिखा। प्रेरणा के साथ बिताए पलों को याद कर वो उदास हो गया। अस्पताल से घर आने के बाद निवेदिता की अनुराग को खुश करने की सारी कोशिशें बेकार होते दिखीं। अनुराग की मां निवेदिता से मीटिंग के लिए स्विट्जरलैंड जाने को कहती हैं। वहीं दूसरी तरफ वीणा प्रेरणा से अपने सवालों के जवाब मांगने बजाज मैंशन जाती है जहां उसे पता चलता है कि प्रेरणा और मिस्टर बजाज दोनों अपने हनीमून के लिए स्विट्जरलैंड चले गए हैं।

आने वाले एपिसोड्स में जहां निवेदिता प्रेरणा को काफी बुरा-भला सुनाएगी और उसे मनहूस कहेगी। तो वहीं मिस्टर बजाज प्रेरणा को कहते नजर आएगा कि वो उसे बिना उसकी मर्जी के हाथ तक नहीं लगाएगा। इसके अलावा प्रेरणा अनुराग अपने और मिस्टर बजाज के शादी का सच बताते हुए दिखेगी। पूरी जानकारी के लिए देखते रहे सीरियल ‘कसौटी जिंदगी के’।