बिग बॉस सीजन 11 के रविवार के वीकेंड का वार एपिसोड की शुरुआत हुई सलमान खान की धांसू एंट्री से। सलमान बताते हैं कि बिग बॉस के पिछले 10 सीजन्स में कभी भी ऐसा नहीं हुआ है जब घर के सदस्यों को यह मौका दिया गया हो कि वह फैसला करें कि किसे घर से बाहर भेजना है। उधर कलर्स टीवी के चर्चित शो ‘नागिन’ में नागिन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय घर के भीतर प्रवेश कर चुकी हैं। मौनी घर के सदस्यों को एक मजेदार गेम खिलाती हैं जिसके तहत घर के गार्डन एरिया में एक बनावटी पेड़ लगाया गया है। इस बनावटी पेड़ पर क्रोध, अहंकार और ऐसे ही बुराइयों वाले फल लगे हैं। वह घर के अलग-अलग सदस्यों को बुला कर उनसे पूछती हैं कि वे बताएं कि घर के किस सदस्य में कौन सी क्वालिटी सबसे ज्यादा है।
घर में किसके भीतर सबसे ज्यादा क्रोध है यह पूछने पर हितेन तेजवानी पुनीश का नाम लेते हैं। शिल्पा शिंदे से जब पूछा जाता है कि कौन सबसे ज्यादा लोभी है? तो शिल्पा अर्शी खान का नाम लेती हैं। इसके बाद जब मौनी रॉय जब पुनीश को बुला कर पूछती हैं कि वह बताएं कि किसमें सबसे ज्यादा अहंकार है? इस पर वह हिना का नाम लेती हैं। हालांकि हिना खुद का नाम लेने की बजाए इस दोष के लिए शिल्पा शिंदे का नाम लेती हैं। वह कहती हैं कि यदि मुझसे यदि पूछा जाए तो मैं कहना चाहूंगी कि सबसे ज्यादा अहंकार शिल्पा में हैं। इस बात पर अर्शी हिना का विरोध करती हैं।
सबसे ज्यादा आलसी सदस्य का नाम पूछे जाने पर हिना खान प्रियांक का नाम लेती हैं। हालांकि प्रियांक कहते हैं कि मैं इस टैग को स्वीकार करता हूं। इसके बाद विकास गुप्ता को बुलाकर मौनी रॉय पूछती हैं कि वह किसी ऐसे सदस्य का नाम बताएं जिसके भीतर ईर्ष्या की भावना बहुत ज्यादा है। इस टैग के लिए विकास गुप्ता आकाश ददलानी का नाम लेते हैं। मौनी जब भावुकता के टैग के लिए घर के एक सदस्य का नाम अर्शी से पूछती हैं तो वह विकास गुप्ता का नाम लेती हैं। आखिरी टैग ‘काम’ वासना का होता है जो घर के सभी सदस्य मिलकर आकाश ददलानी को ही देते हैं।
टास्क पूरा होने के बाद मौनी घर के सदस्यों को बताती हैं कि आकाश अपने पापों का प्रायश्चित करने के लिए एक काम कर सकते हैं। यह काम होगा अगले कुछ दिनों तक सात्विक जिंदगी जीने का। यदि वह ऐसा नहीं करते हैं तो घर के सभी सदस्यों के लक्जरी बजट पर इसका प्रभाव पड़ेगा। इस पूरे कार्यक्रम के बाद सलमान खान मी-टीवी के माध्यम से घर के भीतर जाते हैं और घर के सदस्यों से बात करते हैं।
– सलमान खान लव और हिना खान के बीच बढ़ती नजदीकियों पर दोनों की टांग खींचते हैं। लव त्यागी और हिना इस बात पर शरमाते नजर आते हैं।
– सलमान खान घर भी घर के सदस्यों को एक गेम खिलाते हैं जिसमें वह आकाश और अर्शी को घर वालों की क्वालिटीज के आधार पर घर वालों के नाम बताने को कहते हैं।
– एप्पी फिज़ कॉलर ऑफ द वीक में इस बार बनारस से विधि कॉल करती हैं और पूछती हैं कि पुनीश यह बताएं कि पहले ऐसा लगता था कि वह बंदगी के पीछे से खेल रहे थे और अब ऐसा लगता है कि वह अर्शी के पीछे से खेल रहे हैं। इस पर पुनीश कहते हैं कि मुझे लगता है कि मैं जब फ्रंट फुट पर खेलता हूं तो कुछ लोग तकलीफ में आ जाते हैं।
– इस बार बिग बॉस सुल्तानी अखाड़े में इस बार टैग टीम मैच हुआ, जिसमें विकास-अर्शी और हिना-प्रियांक को आपस में भिड़ना था।
– इस डबल दंगल मैच में विकास गुप्ता और अर्शी खान की टीम अच्छे स्कोर से जीत जाती है।
– सलमान खान घर के सदस्यों को बताते हैं कि इस बार एलिमिनेशन की जिम्मेदारी हमने घर के सदस्यों को दी। वह घर के सदस्यों को 5 मिनट का समय दे रहे हैं यह तय करने के लिए कि वे किसे बचाना चाहते हैं और किसे घर से बेघर करना चाहते हैं।
– सलमान घर के हितेन और प्रियांक को जिम के पास वाले स्लाइड डोर से बाहर बुला लेते हैं।
– सलमान खान ने घर के सदस्यों को बताया कि हितेन और प्रियांक को सबसे कम वोट मिले हैं। इसलिए इन्हीं दोनों में से कोई बाहर निकलेगा।
– घर के सभी सदस्य मिलकर हितेन तेजवानी को बेघर करने का और प्रियांक शर्मा को एलिमिनेट करने का फैसला लेते हैं।

