Tejasswi Prakash Remembers College Days: टीवी सीरियल ‘नागिन’ फेम एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। वो अपने टीवी शोज के साथ-साथ करण कुंद्रा के साथ लव लाइफ को लेकर भी मीडिया में छाई रहती हैं। कपल का कोई ना कोई वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आ ही जाता है, जिसमें दोनों को अक्सर कोजी और रोमांटिक होते हुए देखा जा सकता है। ऐसे में अब एक्ट्रेस इस बार लव लाइफ की वजह से नहीं बल्कि कॉलेज के दिनों को याद करके चर्चा में आ गई हैं। उन्होंने खुलासा किया है कि वो पढ़ाई में फिसड्डी थीं। यहां तक कि पास होने के लिए उन्होंने मोटी रकम तक खर्च की थी।

तेजस्वी प्रकाश पेशे से तो एक्ट्रेस हैं मगर उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। उन्होंने हाल ही में ब्रूट इंडिया को दिए इंटरव्यू में खुद से जुड़े बड़े खुलासे किए हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि वो कॉलेज के दिनों एवरेज स्टूडेंट रही हैं। एक बार तो उन्होंने एग्जाम में चीटिंग करने की पूरी तैयारी कर ली थी। इसके लिए ढेरों पैसे भी खर्च किए थे। हालांकि, इस काम में वो सफल नहीं हो पाई थीं।

इंटरव्यू की मानें तो नागिन फेम एक्ट्रेस तेजस्वी ने बताया था कि ‘वो एक समय पर एग्जाम में चीटिंग करने के लिए पूरी कोशिश किया करती थीं और तो और एक बार एक्ट्रेस ने क्वेश्चन पेपर तक खरीदने का प्लान बना लिया था। इसके लिए उन्होंने 20 हजार रुपए भी खर्च किए थे।’ इंटरव्टू में एक्ट्रेस ने ये भी साफ किया था कि ‘उन्होंने बाद में वो पेपर खरीदे नहीं। क्योंकि ये पॉसिबल नहीं था।’ वो कहती हैं कि वो जानती हैं क्योंकि वो ये सब करके देख चुकी हैं। हालांकि, तेजस्वी चीटिंग करने का अलग रास्ता जरूर खोज निकाला करती थीं।

एयर हॉस्टेस बनना चाहती थीं तेजस्वी

टीवी में काफी नाम कमा चुकीं एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने इंटरव्यू में अपने शुरुआती करियर के बारे में भी बात करते हुए बताया कि उन्होंने कभी सोचा ही नहीं था कि वो कभी एक्ट्रेस बनेंगी। उन्हें ये बात पता थी कि वो दिखने में सुंदर लगती हैं ऐसे में उनका विचार एयर हॉस्टेस बनने का था। लेकिन किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था। एक्ट्रेस की लाइफ में नया मोड़ उस समय आया जब उन्होंने एक ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लिया था।

8 हजार रुपए मिलते थे- तेजस्वी प्रकाश

तेजस्वी ने ब्यूटी पेजेंट का पहला ऑडिशन तो ऐसे ही क्लियर कर लिया था। वो बताती हैं कि उस वक्त एक दिन के हिसाब से उन्हें 8 हजार रुपए मिलते थे। तेजस्वी का मानना है कि एक 17 साल की लड़की के लिए 8 हजार रुपए बहुत होतो थे। उन्हें टीवी के बारे में कुछ भी नहीं पता था। क्योंकि वो टीवी नहीं देखा करती थीं और आज है कि वो टीवी की दुनिया में राज कर रही हैं। उन्होंने ‘खतरों के खिलाड़ी’ और ‘नागिन’ जैसे कई पॉपुलर शोज में काम किया है, जिससे उन्हें करियर में सफलता मिली है। आज वो ‘नागिन’ बनकर लोगों को एंटरटेन करती हैं और उनकी अदायगी को लोग काफी पसंद भी करते हैं।