Kangana Ranaut Movie Review and Twitter Reaction Highlights: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) फिल्म ‘तेजस’ (Tejas) काफी समय से चर्चा में हैं। इसकी रिलीज के साथ ही लोगों का इंतजार खत्म हो गया है। फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद ही लोग सोशल मीडिया पर मूवी को लेकर रिएक्शन्स दे रहे हैं। इसकी कहानी से लेकर कंगना की एक्टिंग तक सभी को काफी पसंद आ रही है। इसमें बॉलीवुड क्वीन ने तेजस गिल की भूमिका अदा की है। बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर फिल्म ’12वीं फेल’ से है। इसमें विक्रांत मैसी ने लीड रोल प्ले किया है। दोनों ही फिल्में सच्ची घटना से प्रेरित हैं। कंगना की फिल्म में तेजस गिल की कहानी देखने के लिए मिलेगी और विक्रांत की फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि दोनों में से कौन-सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफलता का झंडा लहराती है।
कंगना रनौत की ‘तेजस’ में स्टोरी से लेकर तमाम चीजों पर नजर डाली जाए तो इसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि ‘तेजस’ कंगना की एक और फ्लॉप साबित हो सकती है हालांकि, सोशल मीडिया पर इसे अच्छा और पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है।
‘तेजस’ का सेकेंड हाफ काफी कमजोर साबित हुआ। वीक क्लाइमेक्स के साथ बेकार वीएफएक्स देखने के लिए मिले, जो बिल्कुल भी रियल नहीं दिखे हैं। फिल्म में मिशन को लेकर कोई क्लियरिटी ही नहीं है। साथ ही देशभक्ति का भी एहसास नहीं होता है।
कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ ने फैंस को काफी इंप्रेस किया है। एक यूजर ने फिल्म को लेकर लोगों से अनुरोध किया कि लोग नेगेटिविटी पर ना जाएं और इस मूवी को देखें। शख्स ने इसे पांच स्टार दिए हैं और कहा कि सभी इंडियन्स को ये मूवी देखनी चाहिए।
#Tejas true review by a common man
— Babumoshai (@TeraKabil) October 27, 2023
I would request everyone to ignore the negativity that some bollywood gangs and Kangana haters are spreading about this film and watch the film bcoz this film is a patriotic film that all Indians should watch
5 ⭐#KanganaRanaut #TejasReview pic.twitter.com/njM1VYvvp1
वहीं, अगर ‘तेजस’ के फिल्मी बैकग्राउंड की बात की जाए तो ये एकदम ‘उरी’ जैसा लग रहा है लेकिन उसके जैसा इमोशन अभी तक फिल्म में देखने के लिए नहीं मिला है, जो आपको कुर्सी से बांधे रखने का काम करता है।
‘तेजस’ का फर्स्ट हाफ खत्म हो गया है और इसमें कंगना की एक्टिंग की बात की जाए तो इसे ठीक-ठाक कहा जा सकता है। कई कड़ियों में उनकी एक्टिंग फीकी सी लगती है।
कंगना की फिल्म ‘तेजस’ का फर्स्ट हाफ काफी कमजोर दिखा है। इसमें काफी फ्लैशबैक है, जिसमें प्रेजेंट डे के साथ पास्ट दोनों ही दिखाया गया है। फर्स्ट हाफ खत्म होने तक फिल्म का मेन मिशन का अब तक पता नहीं चल पाया है। इसकी वजह से इसकी कड़ियां कमजोर साबित हो रही हैं। अब देखना होगा, इसका सेकेंड हाफ कैसा होता है? फिल्म में ऐक्शन और स्पीड होती है या नहीं।
फिल्म क्रिटिक रमेश बाला ने ‘तेजस’ को 5 में से 3.5 स्टार दिए है। उन्होंने फिल्म का पोस्टर शेयर करने के साथ ही इसकी स्टोरी और कंगना की एक्टिंग की जमकर तारीफ की है।
#Tejas [3.5/5] : #KanganaRanaut is here to win your hearts and touch the chord of patriotism in you! #Tejas is a thrilling experience and has an amazing performance by #KanganaRanaut
— Ramesh Bala (@rameshlaus) October 27, 2023
Excellent Production value by RSVP.. pic.twitter.com/dxWpktY2KV
कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ को लेकर एक फैन का रिव्यू वायरल हो रहा है। इसे एक्ट्रेस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इसमें एक फैन उनकी जमकर तारीफ कर रहा है। इसे कंगना ने बेहद ही प्यारा बताया है।
Ha ha how sweet ?#tejas pic.twitter.com/jBMB9qgsPb
— Kangana Ranaut (Modi Ka Parivar) (@KanganaTeam) October 27, 2023
कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ शुरू हो गई है। इसकी शुरुआत कंगना रनौत रेस्क्यू ऑपरेशन से होती है। इसके वीएफएक्स थोड़े अजीब लग रहे हैं।
कंगना रनौत की ‘तेजस’ को लोग ट्विटर पर ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं। इसे कइयों ने तो 5 में से 5 स्टार भी दिए हैं।
कंगना रनौत की ‘तेजस’ रिलीज हो चुकी है। इसमें बॉलीवुड की क्वीन को देख लोग काफी इंप्रेस हो गए। एक यूजर ने एक्ट्रेस की एक्टिंग को देखकर लिखा, ‘फ्लॉवर नहीं फायर हैं…’। फिल्म को 5 में से 3.5 रेटिंग दी जा रही है।
Watching #TEJAS First Show ?@LadyRanaut Flower Nhi Fire Hai?#TejasReview pic.twitter.com/mpkManZWlO
— Arvind_HaqSeReview (@HaqSeReview) October 27, 2023
कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है, जिसे अभी तक पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहे हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर लोग अपने रिएक्शन्स देने लगे हैं। एक यूजर ने लिखा कि वो फिल्म की कहानी और एक्ट्रेस की एक्टिंग को देखकर काफी इंप्रेस हुआ।
कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ को आज यानी कि 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म से मेकर्स को काफी उम्मीदें हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म इनकी उम्मीदों पर खरा उतर पाती है या नहीं। पढ़िए पूरी खबर…
कंगना रनौत और विक्रांत मैसी पहली बार बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने हैं। दोनों की फिल्म ‘तेजस’ और ’12वीं फेल’ रिलीज हो रही है, जो कि बायोपिक और सच्ची घटना से प्रेरित है। पढ़िए एडवांस बुकिंग में किसका कैसा हाल है?
कंगना रनौत की ‘तेजस’ की एडवांस बुकिंग बीते दिन ही शुरू की गई थी। फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत देखने के लिए मिली है। बताया जा रहा है कि इसकी एडवांस बुकिंग 5 हजार से भी कम रही है।
कंगना रनौत की ‘तेजस’ को आज सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म की रिलीज का लोगों को बेसब्री से इंतजार था। इसकी कहानी फाइटर फीमेल पायलट तेजस गिल के इर्द-गिर्द घूमते हुए नजर आने वाली है।