तेजा सज्जा तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने अपने अब तक के करियर में कई फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में काम किया है और साल 2021 में रिलीज हुई ‘जॉम्बी रेड्डी’ में सज्जा बतौर लीड एक्टर नजर आए। तब से वो कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं और आखिरी बार उन्हें ‘हनु-मान’ में देखा गया था, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ का बिजनेस किया था। अब तेजा सज्जा फिल्म ‘मिराई’ को लेकर चर्चा में हैं, जो 12 सितंबर यानी कल दुनियाभर में रिलीज हो रही है।
हाल ही में रिलीज हुई मलयालम सुपरहीरो फिल्म ‘लोका’ के बारे में बात करते हुए, तेजा सज्जा ने देश में सुपरहीरो और उन्हें बड़े पर्दे पर एकजुट होते देखने पर अपनी खुशी शेयर की थी। सिनेएक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, केरल में प्रचार के दौरान, तेजा सज्जा ने बताया कि उन्हें मलयालम सिनेमा में सुपरहीरो देखकर बहुत गर्व हुआ और उन्हें देश में एक सुपरहीरो का हिस्सा होने पर भी गर्व है। उन्होंने ये भी बताया कि एक महिला सुपरहीरो को देखकर उन्हें खुशी होती है और वो ‘एवेंजर्स’ के रूप में टीम बनाना चाहते हैं।
तेजा सज्जा ने कहा, “मुझे खुशी है कि एक नई भारतीय सुपरवुमन सामने आई है। मैं चाहता हूं कि किसी दिन ये सभी सुपरहीरो, ‘मिन्नल मुरली’, ‘लोकाह’, ‘हनुमान’ और ‘मिराई’ की ‘वेदा’, एक साथ आएं और ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ जैसी फिल्म बनाएं।
यह भी पढ़ें: Bhojpuri Song: ‘नाच रे पतरकी’, नए गाने में रंगदार बने पवन सिंह, इस एक्ट्रेस के साथ लगाए जोरदार ठुमके
आपको बता दें कि तेजा सज्जा की फिल्म ‘मिराई’ एक फैंटेसी एंडवेंचर थ्रिलर फिल्म है, जिसमें सज्जा ने योद्धा की भूमिका निभाई है। जिन्हें पवित्र ग्रंथों की रक्षा का दायित्व सौंपा गया है और उन्हें एक शक्तिशाली छड़ी दी गई है। फिल्म में मंचू मनोज भी हैं, जिनके पास काली शक्तियां हैं और वे धर्मग्रंथों पर कब्जा करना चाहती हैं। कार्तिक गट्टामनेनी द्वारा निर्देशित ये फिल्म एक सुपरहीरो के सफर की कहानी है। फिल्म में रितिका नायक, श्रिया सरन, जगपति बाबू और जयराम प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
यह भी पढ़ें: मिथुन चक्रवर्ती ने एक साथ की थी 41 फिल्मों की शूटिंग, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ था नाम