पॉपुलर टीवी शो ‘बिग बॉस 17’ से तहलका उर्फ सनी आर्या बाहर हो गए हैं। वह जनता के कम वोट के कारण नहीं, बल्कि बिग बॉस के कहने पर शो से एविक्ट हुए हैं। दरअसल तहलका ने शो का अहम नियम का उल्लंघन किया था। तहलका ने अभिषेक के साथ हाथापाई करते दिखे, जिसकी सजा के रूप में उन्हें बीच शो से निकाल दिया गया। इसका वीडियो कलर्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है, जिसमें तहलका को अभिषेक की टी-शर्ट खींचते हुए और उन्हें धमकी देते देखा जा सकता है।

शो के नए प्रोमो के मुताबिक ईशा मालवीय दिन में सोते हुए पकड़ी गईं। इसके बाद अरुण उन्हें उठने के लिए कहते हैं, लेकिन अभिषेक को उनका लहजा ठीक नहीं लगता और वह भड़क जाते हैं। क्योंकि सनी और अरुण बेस्ट फ्रेंड्स हैं तो वह अभिषेक से भिड़ जाते हैं। वह अभिषेक को अरुण से दूर रहने के लिए कहते हैं और उनकी टी-शर्ट पकड़कर खींचते हैं। वह अभिषेक से कहते हैं,”अगली बार मत आईयो इनके मैटर में, ध्यान रखना। रेपटा मार दूंगा शो के अंदर तेरे।” इसके अलावा सनी ने कुछ अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया।

इस पूरी लड़ाई में अभिषेक की तरफ से कोई रिएक्शन निकलकर नहीं आया। लेकिन मेकर्स ने जो दूसरा प्रोमो शेयर किया है, उसमें अभिषेक को जोर-जोर से चिल्लाकर रोते हुए देखा गया। घरवाले उनको संभालते दिखे, लेकिन अभिषेक के अंदर गुस्सा और दुख दोनों नजर आया।

सलमान नहीं करण जौहर होस्ट करेंगे वीकेंड का वार

आपको शो से जुड़ा बड़ा अपडेट देते हुए हम बता दें कि इस बार सलमान खान नहीं, करण जौहर शो संभालने वाले हैं। पहले भी वह कई बार सलमान की गैरमौजूदगी में शो होस्ट कर चुके हैं। प्रोमो में दिखाया गया कि करण ने तहलका को उनकी सजा सुनाते हुए शो से बाहर जाने के लिए कहा।

गौरतलब है कि बिग बॉस के इस शो में किसी के साथ मारपीट करना या गुस्से में उन्हें छूना नियमों के खिलाफ है। इससे पहले भी तहलका, अभिषेक के साथ झगड़े में अपनी सीमा पार कर चुके हैं। एक लड़ाई में तहलका ने मारने के लिए कुर्सी उठा ली थी। जिसके बाद बिग बॉस ने उन्हें चेतावनी दी थी।