Teachers Day 2024: माता-पिता के बाद एक बच्चे की लाइफ में शिक्षक ही होते हैं, जो उसे जीवन में आगे बढ़ना सिखाते हैं। गुरु और शिष्य के इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए टीचर्स डे मनाया जाता है। यह दिन हर साल 5 सितंबर को आता है। इस खास दिन पर बॉलीवुड में भी कई फिल्में बनी हैं, जिसमें शिक्षक और स्टूडेंट्स के  रिश्ते को दिखाया गया है।

इस लिस्ट में ‘तारे जमीन पर’, ‘श्रीकांत’ जैसी कई फिल्में हैं, जिनमें देखने को मिला है कि कैसे एक टीचर ने अपने स्टूडेंट की लाइफ को बदल दिया। चलिए जानते हैं उनके बारे में।

तारे जमीन पर (Taare Zameen Par)

फिल्म ‘तारे जमीन पर’ में एक बच्चे ईशान की कहानी दिखाई गई है, जो डिस्लेक्सिया नाम की बीमारी का शिकार होता है। मूवी में ईशान का किरदार दर्शील सफारी ने निभाया है। फिर ईशान की मुलाकात टीचर रामशंकर निकुंभ से होती है, जो उसकी रीडिंग और राइटिंग स्किल को बेहतर बनाने की कोशिश करता है। मूवी में यह किरदार आमिर खान ने निभाया है। इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

श्रीकांत (Srikanth)

इसी साल रिलीज हुई राजकुमार राव स्टारर फिल्म श्रीकांत में अभिनेता ने श्रीकांत बोला का ही किरदार निभाया है। फिल्म में देखने को मिला कि कैसे नेत्रहीन बिजनेसमैन अपनी लाइफ में कई उतार-चढ़ाव देखता है और आगे बढ़ता है। उनकी इस जर्नी में जो कभी उनका साथ नहीं छोड़ती वह श्रीकांत की टीचर ही होती हैं। फिल्म में अभिनेता की टीचर का किरदार ज्योतिका ने निभाया है। इस मूवी को भी नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

हिचकी (Hichki)

हिचकी एक दिल छू लेने वाली हिंदी फिल्म है, जिसमें रानी मुखर्जी ने टॉरेट सिंड्रोम से पीड़ित एक शिक्षिका की भूमिका निभाई है। मूवी में देखने को मिला है कि कैसे वह अपने स्टूडेंट की लाइफ को बेहतर बनाने में उनकी जी-जान से मदद करती हैं। इस मूवी को प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।

सुपर 30 (Super 30)

सुपर 30 ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म है। इस मूवी में अभिनेता ने आनंद कुमार का रोल प्ले किया है। फिल्म में देखने को मिला है कि कैसे वह कड़ी मेहनत के साथ बच्चों को आईआईटी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करवाते हैं। इस शानदार फिल्म को हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।

एमएस धोनी (MS Dhoni)

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत स्टारर फिल्म एमएस धोनी में उन्होंने क्रिकेटर का किरदार निभाया है। यह मूवी धोनी की बायोपिक है। इस फिल्म में भी देखने को मिला था कि कैसे उनके टीचर ने उनके अंदर क्रिकेट की खूबियां देखी और उन्हें खेलने का मौका दिया। इस मूवी को हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।