26 फरवरी को महाशिवरात्रि है। महाशिवरात्रि पर माता पार्वती से भगवान शंकर का विवाह हुआ था। शिवभक्तों के लिए ये दिन बेहद खास होता है। आज हम आपको एक ऐसे एक्टर के बारे में बताने वाले हैं जिसपर शिवजी की असीम कृपा रही है। क्योंकि परदे पर उसे एक-दो बार नहीं 11 बार महादेव का रोल निभाने का मौका मिला है।

तरुण खन्ना ने 9 साल में 11 बार निभाया महादेव का किरदार

भारतीय टीवी एक्टर तरुण खन्ना वो पहले एक्टर हैं जिन्होंने एक ही किरदार 11 बार अलग-अलग टीवी सीरियल में निभाया है। ऐसा करके उन्होंने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। टीवी पर भगवान शिव बनने से पहले तरुण खन्ना ने कुछ शोज़ में विलेन का किरदार निभाया था। साल 2015 में एंड टीवी के शो ‘जय संतोषी मां’ में भगवान शिव का किरदार निभाने को मिला। इसके एक साल बाद ही साल 2016 में सिद्धार्थ कुमार तिवारी के शो ‘कर्मदाता शनि’ में तरुण भगवान शिव के रोल में नजर आएं। इसके बाद साल 2018 में परमवीर श्रीकृष्ण में भी तरुण ने शिवजी का रोल निभाया। साल 2018 में राधा कृष्णा, साल 2019 में लव कुश और फिर नम: सीरियल में तरुण खन्ना ने ही शिवजी का रोल निभाया। इसके बाद एक बार फिर तरुण शंकरजी का रोल निभाने जा रहे हैं।

CineGram: ‘चांदनी’ और ‘लम्हे’ करने के बाद श्रीदेवी ने क्यों ठुकरा दी थी यश चोपड़ा की फिल्म ‘डर’? इस वजह से नहीं बनीं शाहरुख खान की ‘किरण’

वीर हनुमान- बोलो बजरंग बली की जय में फिर से शिवजी के रोल में दिखेंगे तरुण खन्ना

सब टीवी पर जल्द ही नया सीरियल शुरू होने वाला है, जिसका नाम है ‘वीर हनुमान – बोलो बजरंग बली की जय’। शो की अनाउमंसमेंट हाल ही में हुई है और इस शो में भी एक्टर तरुण खन्ना भगवान शिव के किरदार में दिखाई देने वाले हैं। तरुण इस शो के लिए बेहद उत्साहित हैं। पिछले साल कलर्स टीवी के सीरियल ‘शिव शक्ति’ में तरुण ‘भगवान इंद्र’ के रोल में नजर आए थे, वो चाहते थे कि भगवान शिव के अलावा भी वो और किरदार में नजर आए। लेकिन ऑडियंस भी उन्हें शिव के रोल में देखना चाहती है और शायद शिवजी भी यही चाहते हैं, तभी तो बार-बार घूमफिरकर उन्हें ही शिवजी का रोल ऑफर किया जाता है।

‘बाबर का बाप कोहली है’, यूजर के कमेंट पर भड़के जावेद अख्तर ने दिया मुंहतोड़ जवाब, कहा- ‘तुम नीच हो और नीच ही मरोगे…

हनुमान के रोल में दिखेंगे माहिर गांधी

‘वीर हनुमान – बोलो बजरंग बली’ टीवी शो में जहां भगवान शिव की भूमिका में तरुण खन्ना नजर आएंगे। वहीं इस सीरियल में हनुमानजी का किरदार मशहूर एक्टर माहिर गांधी निभाएंगे। माहिर पहली बार किसी पौराणिक शो में काम करने वाले हैं और इस शो के लिए वो काफी मेहनत कर रहे हैं। सब टीवी के अलावा ये टीवी सो आप ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देख सकते हैं।