Tarak mehta ka ooltah chashmah Disha Vakani aka Dayaben: टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दयाबेन को लेकर अभी तक सस्पेंस बरकरार है। लंबे वक्त से शो में दयाबेन का रोल निभा रहीं दिशा वकानी तारक मेहता से गायब हैं। दिशा वकानी के फैन्स को शो में उनकी वापसी का इंतजार है। वहीं अब फैन्स के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि दयाबेन की आईसीसी वर्ल्डकप के बाद शो में एंट्री हो सकती है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में दयाबेन ICC वर्ल्ड कप 2019 के बाद वापसी कर सकती हैं। क्या दिशा वकानी दयाबेन के रोल में नजर आएंगी या फिर कोई अन्य। इस बात की अभी तक जानकारी सामने नहीं आई है। दिशा वकानी की वापसी को लेकर कुछ वक्त पहले भी खबरें सामने आई थीं। कहा गया था कि दिशा 18 मई से तारक मेहता की शूटिंग शुरू कर देंगी। हालांकि ऐसा हुआ नहीं।

बता दें कि दिशा वकानी ने 2017 सितंबर में बेबी गर्ल को जन्म दिया था। जिसके बाद से वह मैटरनिटी लीव पर थीं। लेकिन दिशा ने छोटे बच्चे का हवाला देकर अपनी लीव को और आगे बढ़वा लिया था। मेकर्स ने लंबे वक्त तक दिशा की वापसी का इंतजार किया। लेकिन उनके न लौटने पर उन्होंने नई दयाबेन की तलाश जारी कर दी थी। पिछले दिनों शो के निर्माता असित मोदी ने कहा था कि अगर दिशा वकानी वापस आना चाहें तो वापस आ सकती हैं। वहीं शो में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि दयाबेन अपने रिश्तेदार के घर अहमदाबाद गई हैं और वह काफी दिनों से वहीं पर हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)