Tarak mehta ka ooltah chashmah Disha Vakani: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो अपने अनोखे कॉमिक अंदाज के कारण लोगों के बीच खूब पॉपुलर है। शो की जबरदस्त फैन-फॉलोइंग होने के चलते शो के किरदार ‘दयाबेन’ से लेकर ‘जेठालाल’ तक भी घर-घर पहचान बना चुके हैं। शो का फेमस किरदार ‘दयाबेन’ शो में बीते दो सालों से गायब है। दयाबेन और शो के फैन्स दिशा वकानी की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में एक इवेंट के दौरान शो के निर्माता असित मोदी से दिशा वकानी की वापसी को लेकर सवाल पूछा गया था। जवाब में असित ने कहा था कि बहुत जल्द ही दया होने वाली है।

दिशा की वापसी पर असित ने कहा था, ”जल्दी देखने को मिलेंगी, थोड़ा इंतजार करिए। फैन्स पर दया जल्दी होगी।” नई दयाबेन के सवाल पर असित ने कहा था, ”अभी इलेक्शन और आईपीएल खत्म हो जाने दीजिए। उसके बाद हम लोग इसपर फैसला लेंगे।” इसके बाद रिपोर्टर ने अमित और दिलीप जोशी से सवाल पूछा था कि क्या लगता आपको मोदी आने वाले हैं? जवाब में असित ने कहा था, ”हम हंसाने का काम करते हैं, इस बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है।”

बता दें कि दिशा वकानी घर-घर अपने किरदार दयाबेन के नाम से जानी जाती हैं। दयाबेन की वापसी की खबरें बीते कुछ समय से आ रही हैं। पिछले दिनों ऐसा कहा जा रहा था कि दिशा 18 मई को शो की शूटिंग ज्वॉइन कर सकती हैं। हालांकि दयाबेन की वापसी पर मेकर्स और खुद दिशा वकानी ने चुप्पी साधी हुई है। दिशा ने बीते दिनों इंस्टाग्राम पर शो के किरदार अंजलि संग एक तस्वीर शेयर की थी। जिसके बाद ऐसी चर्चा हुई थी कि दिशा ने अपनी वापसी का हिंट दिया है। हालांकि अभी तक यह बात साफ नहीं हो सकी है कि आखिर दिशा वकानी शो में कब वापसी करेंगी?

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)