Tarak mehta ka ooltah chashmah Priya Ahuja Rajda: सोनी सब के कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है। शो का लगभग हर किरदार लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। जेठालाल और दयाबेन से लेकर रीटा रिपोर्टर तक के किरदार को लोग खूब पसंद करते हैं। शो में रीटा रिपोर्टर का ऐसा किरदार जिसे अभी तक कई एक्ट्रेसेज ने निभाया है, हालांकि जब भी इस रोल की बात आती है तो सबसे पहला नाम जहन में प्रिया आहूजा राजदा का आता है। रील लाइफ में बेहद सिंपल अवतार में नजर आने वालीं प्रिया रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस और बोल्ड हैं। खास बात यह है कि ‘तारक मेहता’ शो की रीटा रिपोर्टर ने शो के डायरेक्टर संग ही साथ फेरे लिए हैं।

शो में प्रिया एक पत्रकार का रोल अदा कर रही हैं, जो कल तक नाम के एक न्यूज चैनल के लिए काम करती हैं। तारक मेहता शो में प्रिया आमतौर पर सिंपल टॉप-जींस और कुर्ती में ही नजर आती हैं। हालांकि आपको जानकार हैरानी होगी कि प्रिया असल जिंदगी में काफी अलग और ग्लैमरस लुक में नजर आती हैं। प्रिया ने अपने बदले-बदले अंदाज की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रिया की शूटिंग सेट से लेकर बीच किनारे तक की तस्वीरें मौजूद हैं।

प्रिया ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो के डायरेक्टर सुरेश राजदा संग सात फेरे लिए हैं। प्रिया अक्सर सुरेश संग मस्ती की तस्वीरों को भी शेयर करती रहती हैं। रियल लाइफ में चिल रहने वालीं प्रिया की अपने को-स्टार्स संग भी अच्छी बॉन्डिंग हैं। प्रिया और एक्ट्रेस निधि भानूशाली के बीच गहरी दोस्ती है। यही कारण है कि प्रिया निधि संग तस्वीरों को भी शेयर करती हैं। निधि शो में सोनू का रोल अदा करती थीं। पढ़ाई पर फोकस करने के लिए हाल ही में उन्होंने को अलविदा कहा है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)