Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शो और इसके प्रोड्यूसर असित मोदी कई दिनों से विवादों में घिरे हुए हैं। कई मुख्य किरदार शो छोड़कर जा रहे हैं और उन सभी ने असित मोदी को लेकर कोई न कोई बयान दिया है। शो में मिसेज सोढ़ी का किरदार निभाने वाली जेनिफर ने काफी समय पहले शूट बंद कर दिया था। अब उन्होंने भी असित मोदी पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। उन्होंने असित मोदी के साथ-साथ प्रोजेक्ट हैड सोहेल रमानी और एग्जक्यूटिव प्रड्यूसर जतिन बजाज पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप लगाने के अलावा एक्ट्रेस ने मुंबई पुलिस में इसकी शिकायत भी दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि उन्होंने एक्ट्रेस का बयान रिकॉर्ड कर लिया है और जल्द ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दी जाती थीं धमकी

जेनिफर के मुताबिक उनके साथ लंबे समय से बुरा बर्ताव हो रहा था। वह शो छोड़ना चाहती थीं, लेकिन इस बात पर उन्हें धमकी मिलने लगी। उन्हें कहा जाता था अगर उन्होंने शो छोड़ा तो उनकी चार महीने की सैलेरी नहीं दी जाएगी। उन्हें कहा जाता था कि वह अब बूढ़ी हो गई हैं बाहर उन्हें काम भी नहीं मिलेगा।

असित मोदी ने की थी अश्लील बातें?

जेनिफर ने कहा कि उनका मानसिक और शारीरिक शोषण हुआ है। एक्ट्रेस ने कहा कि शो के प्रोड्यूसर असित मोदी उन्हें अश्लील बातें कहते थे। एक बार असित ने सबके सामने उनके गाल खींचे और कहा, “तुम हंसते हुए अच्छी लगती हो।” उन्होंने ये भी कहा,”आओ आकर विस्की पीते हैं ये सब मजाक में था।”

जेनिफर ने बताया कि असित मोदी ने उनसे कहा,”तुम्हारे होंठ बहुत सुंदर लग रहे हैं पकड़कर किस कर लूं। तुम अकेले रूम में क्या करती हो? मेरे रूम में आ जाओ, तुम्हारी रूम पार्टनर तो चली जाती है, तुम मेरे रूम में आ जाया करो। विस्की पीते हैं।”

मेरी कार को जबरदस्ती रोका

जेनिफर ने 7 मार्च को शो छोड़ा था। इसका कारण बताते हुए जेनिफर ने कहा,”उस दिन मेरी शादी की सालगिराह थी और होली भी थी। मैंने काम से छुट्टी लेकर जाने के लिए चार बार पूछा। मुझे सोहिल ने करीब 4 बार सेट से निकल जाने के लिए कहा और सोहेल मुझे वह जाने नहीं दे रहे थे। सोहेल ने मेरी गाड़ी को जबरदस्ती रोका। वो मुझे सेट से जाने नहीं दे रहे थे। वो मुझे सेट से जाने ही नहीं दे रहे थे। मैंने उनसे कहा कि मुझे 15 साल हो चुके हैं यहां काम करते हुए और वे मुझे जबरदस्ती नहीं रोक सकते। लेकिन जब मैं जाने लगी तो सोहिल ने मुझे धमकी दी। मैंने असित कुमार मोदी, सोहेल रमानी और जतिन बजाज के खिलाफ यौन उत्‍पीड़न की शिकायत दर्ज करवाई है।”

आरोपों पर असित मोदी का रिएक्शन

बता दें कि एक्ट्रेस के आरोपों पर असित मोदी का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने जेनिफर को बदतमीज बताया है। उनका कहना है कि जेनिफर जो भी आरोप उनपर लगा रही हैं वह सब बेबुनियादी हैं।