‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से मशहूर हुईं दिशा वकानी 17 अगस्त को अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं। दिशा वकानी को दयाबेन के किरदार के लिए जाना और पसंद किया जाता है। हालांकि पिछले पांच सालों से वह इस शो में नजर नहीं आ रही हैं। अब कहा जा रहा है कि वह जल्द शो में वापसी कर सकती हैं। इस किरदार से पहले दिशा बी-ग्रेड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। जी हां! हम आपको दिशा के जीवन से जुड़े कुछ ऐसी बातों के बारे में बताने वाले हैं।
दिशा एक गुजराती परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन के बाद अपने करियर की शुरुआत गुजराती थिएटर से की थी। इसके बाद इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा था। कई सालों तक उन्हें काम नहीं मिला और फिर उन्हें बी-ग्रेड फिल्मों में काम मिला। दिशा वकानी साल 1997 में आई फिल्म ‘कमसिनः द अनटच’ में काम किया था। उन्होंने न केवल इस फिल्म में काम किया था, बल्कि कई बोल्ड सीन भी दिए थे। इसके बाद उन्हें टीवी सीरियल में ब्रेक मिला।
इन फिल्मों में भी कर चुकी हैं काम
भले ही दिशा ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से मश्हूर हुई हों, लेकिन बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों और अन्य टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं। उन्होंने फिल्म ‘शुभ मंगल सावनाध’, ‘देवदास’, ‘जोधा अकबर’, ‘मंगल पांडे’, ‘लव स्टोरी 2050’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है। इसके अलवा वह टीवी सीरियल ‘खिचड़ी’,’इंस्टेंट खिचड़ी’, ‘आहट’ और CID में भी नजर आ चुकी हैं।
दिशा वकानी ने कई सालों पहले शादी कर ली थी और साल 2017 में वह पहली बार मां बनीं। इसके बाद उन्होंने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोड़ दिया। लेकिन उनकी एक्टिंग के लिए आज भी लोग उन्हें याद करते हैं। शो को दिशा के बाद उनका किरदार निभाने के लिए कोई एक्ट्रेस नहीं मिल पाई है।
दिशा वकानी ने इस सो में दयाबेन के किरदार में अपनी उम्दा अदाकारी से इस रोल को आइकॉनिक बना दिया है। तभी तो उनके शो छोड़ने के 6 साल भी अब तक कोई उन्हें इस किरदार में रिप्लेस नहीं कर पाया है।