टीआरपी की लिस्ट में नंबर वन के पायदान पर रहने वाला टीवी शो ‘अनुपमा’ अब दर्शकों को लुभाने में असफल हो रहा है। दिन प्रतिदिन शो की रेटिंग गिरती जा रही है। ऑरमैक्स ने 27 मई से लेकर 2 जून तक की रेटिंग लिस्ट जारी की है, जिसमें Anupamaa तीसरे नंबर पर है। ये शो लंबे समय से टीआरपी लिस्ट में पहले नंबर पर बना हुआ था, लेकिन अब शो की टीआरपी कम होती जा रही है। ‘द कपिल शर्मा शो’ ने रूपाली गांगुली के शो को पछाड़ दिया है। वहीं टॉप पर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ रहा।
नंबर वन रहा TMKOC
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के निर्माता भले ही विवादों में घिरे हों, लेकिन शो के लिए दर्शकों का प्यार कम नहीं हो रहा है। शो को सबका भरपूर प्यार मिल रहा है। इस हफ्ते शो की रेटिंग बेहतरीन रही है और ‘अनुपमा’ शो को पछाड़ते हुए ये शो नंबर वन के पायदान पर आ गया है।
‘द कपिल शर्मा शो’ ने ‘अनुपमा’ को पछाड़ा
The Kapil Sharma Show इस हफ्ते दूसरे पायदान पर है। दर्शकों को सास बहू सीरियल से ज्यादा कपिल शर्मा के शो की लाइट कॉमेडी पसंद आ रही है। यही कारण है कि ‘अनुपमा’ को पीछे छोड़ता हुआ ये शो टीआरपी की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गया है।
फिसड्डी रहा ‘अनुपमा’
इस शो को अनुपमा की कहानी के लिए पसंद किया जाता था, लेकिन अब माया और बरखा चक्कर में अनुज और अनु का रिश्ता टूटना फैंस को पसंद नहीं आ रहा है। फैंस दोनों को साथ देखना पसंद करते हैं। यही कारण है कि हमेशा नंबर वन पर रहना वाला शो सीधा तीसरे नंबर पर आ गया है।
इसके अलावा कई सालों से चला आ रहा शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ चौथे नंबर पर है। वहीं ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’पांचवे नंबर पर है। हम आपको 10 सीरियल के बारे में बता रहे हैं जिनका नाम ऑरमैक्स की लिस्ट में शामिल हैं।
यहां पढ़ें पूरी लिस्ट
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
द कपिल शर्मा शो
अनुपमा
ये रिश्ता क्या कहलाता है
इंडियाज बेस्ट डांसर
राधा मोहन
भाग्य लक्ष्मी
गुम है किसी के प्यार में
कुंडली भाग्य
नागिन 6
