‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोड्यूसर असित मोदी पर इस वक्त कई गंभीर आरोप हैं। शो में मिसेज सोढ़ी का किरदार निभाने वालीं जेनिफर मिस्त्री ने असित मोदी समेत दो अन्य लोगों पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। उन्होंने मुंबई पुलिस को इस मामले में लिखित शिकायत भी दी है। जिसके बाद असित और शो के एक्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज और ऑपसेशन हेड सोहेल रमानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी।
मुंबई पुलिस ने इन तीनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और 509 के तहत केस दर्ज किया था। हालांकि किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। असित ने इसपर कहा था कि उनपर लगे सभी आरोप निराधार हैं और वह अपना पक्ष पहले ही बता चुके हैं। उन्होंने ये भी कहा कि अगर कोई एफआईआर हुई है तो वह लीगल तरीके से इसका जवाब देंगे।
बता दें कि असित मोदी ने जेनिफर को लेकर कहा था कि काम को लेकर उनका रवैया बहुत ढीला था और वह सेट पर लोगों के साथ गाली गलौज करती थी। अब जेनिफर ने मीडिया से बात करते हुए असित मोदी से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने को कहा है। उन्होंने कहा कि उनपर झूठे आरोप लगाए हैं, अगर उनसे प्रोडक्शन को दिक्कत थी तो इतने लंबे समय तक उन्हें बर्दाश्त क्यों किया गया? उन्हें शो में वापस क्यों बुलाया गया?
वो माफी मांगे
जेनिफर ने कहा,”मैं यह पहले दिन से कह रही हूं कि मैं उनसे सार्वजनिक माफी चाहती हूं। सोहेल ने अपने ही बयान का खंडन क्यों किया? सबसे पहले तो मैं अब्यूसिव हूं, फिर उनका करीबी दोस्त हूं और मैंने ही उनकी आध्यात्म में मदद की।”
आरोपों पर क्या बोले असित मोदी?
असित मोदी ने अपने खिलाफ हुई एफआईआर पर कहा,”हम सभी आरोपों से इंकार करते हैं और पुलिस को अपना बयान दे चुके हैं। हमें इस बात की जानकारी नहीं है कि प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है, इसलिए आगे कोई टिप्पणी नहीं की जाएगी।”