टीवी का नंबर 1 शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले 13 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इसके मजेदार किरदार जैसे जेठालाल, दयाबेन , बापूजी से लेकर बाघा दर्शकों को बेहद पसंद आते हैं। यही वजह है कि इस शो की फैन फॉलोइंग कभी कम नहीं हुई। ये एक ऐसा शो है जिसे बच्चे से लेकर बूढ़े तक देखना पसंद करते हैं। पिछले साल सोनी लिव पर इस शो की एनिमेटेड सीरीज भी शुरू की गई।

अब बच्चों के लिए इस शो की ‘तारक मेहता का छोटा चश्मा’ नेटफ्लिक्स पर लॉन्च होने जा रहा है। तारक मेहता के फैंस अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस सीरीज का लुत्फ उठा पाएंगे। नेटफ्लिक्स पर ‘तारक मेहता का छोटा चश्मा’24 फरवरी से स्ट्रीम होने वाला है। इस शो की लोकप्रियता देखते हुए कार्टून सीरीज बनाई गई है। गोकुलधाम सोसायटी के सभी किरदार कार्टून अवतार में दिखाए जाएंगे।

इस शो के किरदार बड़े, बूढ़ों के साथ ही बच्चों में भी लोकप्रिय हैं. तारक मेहता का उल्टा चश्मा असित कुमार मोदी द्वारा प्रोड्यूस किया गया है. पिछले महीने एमेजॉन की जारी रिपोर्ट के अनुसार इस शो को फायर टीवी डिवाइस पर हिंदी में सबसे अधिक सर्च किया गया है।

इस शो के निर्माता असित मोदी का कहना है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा का एनिमेटेड रूपांतर ‘तारक मेहता का छोटा चश्मा’ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। ये एक ऐसा शो है जो समाज में अच्छा परिवर्तन ला सकता है और ये शो दर्शकों के बीच खुशियां बिखेरता है। इसका नया रूप अब बच्चों के बीच खुशियां लेकर आएगा।

आपको बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सभी किरदार समाज को कोई न कोई सीख देते हैं। गोकुलधाम के वरिष्ट सदस्य चंपक लाल को पूरी सोसायटी के लोग इज्जत करते हैं। ये शो बड़े से लेकर बच्चों तक के लिए सबक देता है।