Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी के चर्चित कॉमेडी शोज में से एक है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ये धारावाहिक हर किसी को हंसने पर मजबूर कर देता है। सीरियल में जेठालाल का परिवार व गोकुलधाम सोसायटी के लोग नजर आते हैं। अब शो की कहानी दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गई है। अपने प्रिय मित्र जेठालाल को परेशानी से बाहर निकालने में मदद करने के लिए तारक मेहता अपनी पत्नी के बीमार होने का बहाना बताकर दफ्तर में छुट्टी की सिफारिश करते हैं। पर उनके बॉस को शक हो जाता है कि दाल में कुछ काला है और वह अंजली से बात करने की मांग करते है।
हालांकि, अपने झूठ को छुपाने के लिए तारक मेहता बॉस को बहाना बनाकर चकमा देते हैं। वहीं, उनके साथ बैठे जेठालाल जोर-जोर से खांसी करने लगा और छींककर बीमार अंजली की नकल करने की कोशिश कर बॉस के सामने तारक को बचाने का प्रयत्न करने लगें।
दरअसल तारक मेहता अपनी पत्नी अंजली के बीमार होने का झूठ इसलिए बोल रहे हैं ताकि वो अपने दोस्त जेठालाल की मदद कर सकें। बता दें कि वो सुंदर लाल की वजह से फिर एक बार परेशानी में फँस गए है। मुंबई पहुंचते ही सुंदर लाल ने अपने जीजाजी को फ़ोन करके बाहर मिलने बुलाया| अपने साले सुंदर की गंभीर आवाज़ सुनकर जेठालाल परेशान हो गए। उन्होंने अपने परम मित्र तारक मेहता से अनुरोध किया कि वह अपने काम से छुट्टी लेकर उनका सहारा बनकर सुंदर से मिलने चलें।
शुरुआत में तो तारक मेहता जेठालाल को समझाने की कोशिश करते हैं कि वह काम को टाल नहीं सकते। पर दोस्त को इतना परेशान देख तारक बॉस को इस बात की सूचना देते हैं कि अंजली की तबियत खराब होने के कारण आज दफ्तर आने में वो असमर्थ हैं। हालांकि, उनकी अर्जी को देखकर तारक के बॉस को शक हो जाता है कि तारक काम को टालने के लिए बहाने कर रहे हैं।
अब देखना दिलचस्प होगा कि तारक मेहता और जेठालाल के द्वारा बोला गया एक छोटा सा झूठ दोनों दोस्तों के जीवन में क्या तूफ़ान ले आएगा।