तारा सुतारिया का नाम हाल ही में ‘स्काई फोर्स’ एक्टर वीर पहाड़िया के साथ जोड़ा गया था, और अब तारा के लेटेस्ट इंस्टाग्राम कमेंट ने इन अफवाहों को और हवा दे दी है।
तारा ने इंस्टाग्राम पर एपी ढिल्लन के साथ कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें वे गोल्डन शिमरी ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा:
“Tu hi ae chann
Meri raat ae tu”
इस पोस्ट पर वीर पहाड़िया ने कमेंट किया:
“My”
जिसका जवाब देते हुए तारा ने लिखा:
“Mine”
यह खुला इज़हार देखकर फैंस चौंक गए। इंस्टाग्राम पर लोग कमेंट कर पूछने लगे:
“Are you both dating?”
“Is this official?”
अफवाहें पहले से थीं…
इससे पहले E-Times ने एक करीबी सूत्र के हवाले से लिखा था:
“तारा और वीर ने हाल ही में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया है। वे अभी एक-दूसरे को समझने की कोशिश कर रहे हैं और अक्सर साथ क्वालिटी टाइम बिताते हैं।”
दोनों को एक फैशन वीक शो में साथ देखा गया था, जहां वे शोस्टॉपर बने थे। इसके अलावा उन्हें कई बार डिनर डेट्स पर भी स्पॉट किया गया है।
शिखर पहाड़िया के भाई हैं वीर पहाड़िया
वीर पहाड़िया, एक्टर, पोलो प्लेयर और बिजनेसमैन शिखर पहाड़िया के भाई हैं। शिखर पहाड़िया बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर के बॉयफ्रेंड हैं। वीर और शिखर बिजनेस टाइकून संजय पहाड़िया और सोबो फिल्म्स की मालकिन स्मृति संजय शिंदे के बेटे हैं। पहाड़िया ब्रदर्स के माता-पिता सालों पहले अलग हो चुके थे मगर दोनों ने बच्चों की परवरिश साथ मिलकर की है। वीर-शिखर के नाना महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री थे।