बॉलीवुड के चर्चित कपल तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया पिछले दिनों काफी सुर्खियों में थे। एक बार फिर से दोनों हेडलाइन्स बटोर रहे हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा है कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है। इस खबर से फैंस हैरान हैं क्योंकि हाल ही में एपी ढिल्लों में हुए कॉन्सर्ट विवाद के बाद से दोनों के रिश्तों के लेकर तमाम तरह की अटकलें उड़ रही थीं।

फिल्मफेयर की खबर के मुताबिक तारा औऱ वीर का रिश्ता साल 2025 की शुरुआत में शुरू हुआ था। दोनों जब एक साथ प्राइवेट आउटिंग पर देश से बाहर गए तो उनके रिश्ते पर मुहर लग गई। इस बीच कई बार सोशल मीडिया पर वीर और तारा ने खुलेआम अपने प्यार का इजहार करते दिखे।

पिछले कुछ हफ्तों से वीर और तारा सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं। वीर और तारा को एपी ढिल्लों के मुंबई वाले कॉन्सर्ट में देखा गया। जहां तारा स्टेज पर गईं और एपी ढिल्लों के गाल पर किस किया था और दोनों काफी क्लोज दिखे उसके साथ वीर पहाड़िया का रिएक्शन वायरल हुआ था जिसमें वो परेशान दिख रहे थे।

‘ये ब्रांड शूट का हिस्सा था’, वायरल हुआ गिरफ्तारी का वीडियो तो प्रिंस नरूला ने तोड़ी चुप्पी

वीडियो वायरल होने के बाद तारा ने सफाई दी और इसे उनके खिलाफ निगेटिव पीआर बताया था। तारा ने कहा कि ये झूठी अफवाहें, चालाक एडिटिंग और पैसे लेकर पीआर करने वाले हमारे रिश्ते को नहीं हिला सकते हैं। वहीं वीर ने भी कहा था कि उनका रिएक्शन तारा और एपी ढिल्लों के स्टेज पर होने के वक्त का नहीं है।

वीर तारा के ब्रेकअप का सच

तारा और वीर दोनों में से किसी ने भी इस कथित ब्रेकअप पर कुछ नहीं कहा है। इसलिए ये कहना जल्दबाजी होगी कि दोनों अलग हो गए हैं।