Tara Sutaria sidharth malhotra: तारा सुतारिया इन दिनों पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। बी-टाउन में ऐसी चर्चा है कि तारा बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा को डेट कर रही हैं। अफेयर की चर्चाओं से दूर तारा सुतारिया इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ ईयर 2’ के प्रमोशन में बिजी हैं। ऐसे में एक इवेंट के दौरान अनन्या पांडे ने सिद्धार्थ मल्होत्रा संग रिलेशनशिप को लेकर टांग खींची। जिसके बाद तारा ने रिलेशनशिप को लेकर अपनी बात सामने रखी।

शो में तारा से सवाल पूछा गया कि आप दोनों (तारा और सिद्धार्थ) फिल्मों के अलावा क्या बात करते हैं? जवाब में तारा ने कहा, ”सच कहूं तो हम लोग कई मुद्दों पर बात करते हैं। मैं खुश हूं कि उसकी फिल्म को मैं टेकओवर कर रही हूं।” आगे तारा से पूछा गया कि क्या वह सिद्धार्थ को डेट कर रही हैं? तारा ने कहा, ”थोड़ा चेंज करते हैं। नहीं, वह मेरा पड़ोसी है। हम अच्छे दोस्त हैं और अक्सर फिल्मों के बारे में बात करते हैं।” तारा ने कहा कि फिल्मों के अलावा भी काफी दूसरी बातें होती हैं। जिसपर अनन्या ने कहा, जैसे। तारा ने कहा कि अनन्या तुम किसकी टीम में हो?

बता दें कि करण जौहर ‘स्टूडेंट ऑफ ईयर 2’ से तारा सुतारिया और अनन्या पांडे को लॉन्च कर रहे हैं। फिल्म में टाइगर श्रॉफ भी लीड भूमिका में है। फिल्म 10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें कि ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2’ साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ का सीक्वल है। ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी। ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन लीड भूमिका में थे।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)