Tara Sutaria: तारा सुतारिया सोशल मीडिया पर इन दिनों छाई हुई हैं। तारा हाल ही में दिवाली पार्टी के लिए आदर जैन के साथ बाहर जाती देखी गईं। तारा और आदर साथ में अमिताभ बच्चन की दिवाली पार्टी में इंवाइटेड थे। ऐसे में आदर ब्लैक शेरवानी और तारा ब्लू ग्रेइश लहंगे में नजर आईं। तारा का दिवाली लुक काफी बोल्ड एंड ब्यूटीफुल था। सोशल मीडिया पर तारा की तस्वीरें आते हीं वायरल होने लगीं।
लेकिन तारा के कुछ फैंस और फॉलोअर्स को उनके लहंगे के साथ का ब्लाउज बिलकुल भी पसंद नहीं आया। इसी के साथ ही लोगों की शिकायत रही कि तारा का मेकअप भी अच्छा नहीं हो रखा। लेकिन तारा और आदर की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया। ज्ञात को लंबे वक्त से तारा और आदर को लेकर गॉसिप्स हो रही हैं कि दोनों रिलेशनशिप में हैं।
ऐसे में बिग बी की पार्टी के लिए भी दोनों एक साथ देखे गए। इस बीच तारा अपने ड्रेस को लेकर भी थोड़ा अनकंफर्टेबल दिखीं। तो वहीं आदर के एक्सप्रेशन भी थोड़े टेंशन वाले नजर आ रहे थे! इसी बीच तारा के ड्रेस और मेकअप को लेकर सोशल मीडिया पर बातें होने लगीं।
तारा के चेहरे में एक्स्ट्रा शाइन और कंसीलर दिखाई दिया जिसे देख कर लोग उनके मेकअप आर्टिस पर सवाल खड़े करने लगे। एक फैन ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा कि ‘तारा बेहद खूबसूरत लग रही हैं। प्रिटी लेकिन इनके मेकअप को क्या हुआ?’
एक लिखता- ‘तारा को अपने मेकअप आर्टिस्ट को हटाने की जरूरत है।’ एक यूजर लिखता- ‘अंडर आई कंसीलर सही नहीं है।’ तो एक ने लिखा- ‘बैड मेकअप साथ में ड्रेसिंग सेंस सेस भी डिससअपॉइंटिंग हूं।’
एक अन्य यूजर ने कहा-ट्रेडिशनल चीजों को रिस्पेक्ट करना चाहिए। फेस्टिवल में कुछ एथनिक फॉलो करना चाहिए। तो किसी ने थंब डाउन करता इमोजी शेयर कर लिखा ड्रेस और मेकअप थंब डाउन।