नाम शबाना में तापसी पन्नू जबरदस्त एक्शन करती नजर आ रही हैं और जल्द ही उनकी यह फिल्म रिलीज होने वाली है। मगर अपनी फिल्म की रिलीज से पहले तापसी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर फिल्म इंस्डट्री में अपने करियर के अच्छे और बुरे एक्सपीरेंस को शेयर किया। इस पोस्ट में तापसी ने बताया की उन्होंने किसी तरह फिल्म इंस्डट्री में संघर्ष किया है। तापसी ने बताया कि वह किस तरह से अपनी लाइफ की हीरो हैं। उनके लिए बॉलीवुड में अपनी जगह बनाना आसान नहीं था लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और कोशिश करती रहीं। तापसी ने बताया कि अपने कॉलेज के दौरान उन्होंने एक्ट्रा पॉकेट मनी के लिए मॉडलिंग की। तापसी ने अपने कैट के एग्जाम में 88 पर्सेंट स्कोर किया। इसके साथ उन्होंने अपनी एमबीए की पढ़ाई भी जारी रखी।

इसके बाद उन्हें एक फिल्म का आॅफर मिला। तापसी ने तीन फिल्मों में काम किया और वह तीनों ही फिल्में नहीं चली जिसके बाद उन्हें आयरन लेग का लेबल मिल गया। उन्हें फिल्मों के लिए बैड लक समझा जाने लगा। इन तीनों फिल्मों में उनके साथ बड़े को-स्टार्स थे और फिल्मों की नाकामी का आरोप उनके बैडलक के साथ जोड़ दिया गया था। इतना ही नहीं उनकी ​फीस भी घटा दी गई। फाइनेंस इश्यू की ​वजह से फिल्म से उन्हें बाहर कर दिया गया। तापसी ने अपनी पोस्ट में बताया कि यह सब फिल्म पिंक की रिलीज से पहले की बातें हैं।

तापसी ने अपनी पोस्ट में बताया कि सिर्फ फिल्म मेकर्स ही नहीं बल्कि कई बॉलीवुड एक्टर ने भी उनके साथ काम करने से मना कर दिया था क्योंकि वह ए लिस्ट एक्ट्रेस नहीं थी। प्रोड्यूसर उनका नाम फाइनल करते लेकिन लास्ट मिनट पर उन्हें कोई बड़ा नाम मिल जाता था। आखिर में तापसी ने लिखा उन्हें एक्टिंग करना बहुत पसंद हैं, उन्होंने लिखा की हो सकता है वो ग्लैमरस न हो और उनके पास पर्फेट बॉडी न हो लेकिन उन्हें अपनी कला पर विश्वास है।

तापसी ने लिखा कि वह इस चीज को काफी एन्जॉय करती हैं कि वह स्ट्रांग और आत्मनिर्भर हैं। तापसी ने अपना एक और एक्सपीरेंस शेयर करते हुए बताया कि वह दिल्ली में एक कीर्तन में गई थीं जहां एक शख्स ने उनके साथ छेड़छाड करने की कोशिश तो उन्होंने बिना उसे देखे उसकी अगुंली मोड़ दी। तापसी ने लिखा की वह अपनी कहानी की हीरोइन कम हीरो ज्यादा हैं।