तान्या मित्तल ‘बिग बॉस 19’ की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट हैं। उनके रहन सहन, पैसे, घर और बॉडीगार्ड्स को लेकर बाहर रिसर्च तक की जा रही है। कथित तौर पर 800 साड़ियों के साथ शो में गई हैं और अक्सर अपने आलीशान लाइफस्टाइल के बारे में बात करते हुए नजर आती हैं। शो में उनके 150 बॉडीगार्ड होने को लेकर कई बार उन्हें ट्रोल भी किया गया है, हालांकि ये बात उन्होंने नहीं बल्कि जीशान कादरी ने की थी। हाल ही में ‘बिग बॉस 19’ में मीडिया राउंड हुआ, जहां पत्रकारों ने एक बार फिर तान्या मित्तल की दौलत शोहरत पर सवाल उठाए। इसी बीत तान्या का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपने काम और बॉडीगार्ड को लेकर खुलासा किया था।

बॉली जलवा का एक वीडियो यूट्यूब पर सामने आया है, जिसमें तान्या से पूछा गया कि उनके आसपास हमेशा बॉडीगार्ड दिखाई देते हैं। लोगों को लगता है कि अगर वो इस सेटअप के साथ चलती हैं तो वो बहुत अमीर परिवार से हैं। इस पर तान्या ने कहा कि वो अमीर परिवार से ताल्लुक रखती हैं, लेकिन ये सब उनका खुद का कमाया हुआ है।

तान्या ने कहा, “ये सब तो ये भी हो सकता है कि ये मेरा दिखावा है। मैं कह रही हूं कि जीवन में ये होना बहुत जरूरी है कि आप वो जरूर करो जो आपको खुशी देता है। 6 महीने पहले मैंने तय किया कि मैं घर के बाहर निकलकर ट्रैवल इन्फ्लुएंसिंग और धार्मिक इन्फ्लुएंसिंग करूंगी। फिर एक या दो ट्रिप में ही मेरे होटल में कुछ लड़के दारू पीकर आ गए थे। लड़की होकर एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनना आसान नहीं है और उस घटना में मैं बाल-बाल बची। उसके बाद पूरा सेटअप बदल दिया मैंने, क्योंकि मैंने ये फैसला लिया कि इतना कमा किसके लिए रहे हूं। आज सारी फैक्टरी मेरी खुद की है, मैं ये नहीं बोल रही कि मैं कमजोर फैमिली बैकग्राउंड से हूं। मेरा अच्छा फैमिली बैकग्राउंड है, उसके अलावा मैं खुद भी तो बैकग्राउंड हूं। लोग सिर्फ मेरे परिवार के बारे में ही बात क्यों कर रहे हैं?”

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘वो चिढ़ है उनको’, एकता कपूर के ऑफर को लेकर अमाल मलिक ने गौरव खन्ना के लिए कह दी बड़ी बात

तान्या ने आगे कहा, “मैंने खुद को बनाया है, मैं चाहती हूं लोग ये बात समझें। पावर हैं, बहुत पावर है। बाउंसर 20 हजार में मिल जाता है। एक- डेढ़ लाख रुपये सैलरी मेरे लिए बड़ी बात नहीं है। ये मुश्किल नहीं है, उसी के लिए तो मैं काम कर रही हूं।”

यह भी पढ़ें: ‘अब मुझसे शादी करनी होगी’, एक फोन कॉल पर शादीशुदा धर्मेंद्र ने लिया था हेमा मालिनी के साथ रहने का फैसला

तान्या ने आगे कहा कि किसी भी लड़की के लिए सुरक्षा जरूरी है। जब कोई घटना हो जाती है तब न्यूज वाले आते हैं। एक महिला होने के नाते अगर आप कहीं पर आत्मविश्वास नहीं महसूस कर रहे हो। कहीं जाओ, वृंदावन जाओ धक्के पड़ते हैं, मुझे नहीं खाना धक्का, ये मेरी च्वाइस है। जब आप सोशल मीडिया पर्सनालिटी होते हो, आप बहुत संभलकर चलते हो। लोग इंतजार करते हो कि आपको गिरता देख वीडीयो डालें। तो अगर मैं अपना ख्याल रख रही हूं और मैं चाहती हूं कि आलतू-फालतू लोग मेरे पास नहीं आएं तो मुझे लगता है मैं ये सही कर रही हूं।”

बता दें कि तान्या मित्तल अपने अलग स्वभाव और आदतों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। बिग बॉस के शो में वो जय श्री राम कहने पर उड़े मजाक के लिए गुस्सा हो गईं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…