‘बिग बॉस 19’ में पहले दिन से ही तान्या मित्तल सुर्खियों में छा गई थीं। उन्होंने घर में कई दोस्त बनाए लेकिन सभी को फेक लगने लगीं और उन्होंने तान्या से दूरी बना ली। अब शो खत्म हो चुका है और तान्या टॉप 5 में तो पहुंचीं लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत पाईं। जो भी कंटेस्टेंट उनसे पहले घर से बाहर आए उन्होंने इंटरव्यू में तान्या की सच्चाई पर सवाल उठाये। हद तो तब हो गई जब बसीर ने पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में कह दिया कि तान्या ने उनपर ब्लैक मैजिक किया था। अब तान्या ने इस बात का जवाब दिया है।

पारस ने उनसे कहा कि बसीर की टीम ने उन्हें बताया था कि उन पर कोई जादू किया गया है। पहले तो उन्होंने इसे हंसी में उड़ा दिया, लेकिन बाद में उन्होंने बताया कि यह जादू तान्या मित्तल ने किया था, जिसे सुनकर पारस बेहद हैरान रह गए।

बसीर ने बताया कि यह घटना डिनो पार्क टास्क के दौरान हुई थी, जो उनके घर से बाहर होने से काफी पहले का था। हर कंटेस्टेंट की तस्वीर लेना टास्क का हिस्सा था, इसलिए तान्या कथित तौर पर हर तस्वीर को देख रही थीं। जब बसीर अपनी तस्वीर देखने के लिए गार्डन एरिया के पास आए, तो उन्होंने तान्या को वहीं खड़ा देखा। बसीर के अनुसार, वह धीरे-धीरे कुछ बुदबुदा रही थीं, उन्होंने उनकी तस्वीर को छुआ और फिर उस पर फूंक मारी।

यह भी पढ़ें: ‘शर्म आनी चाहिए’, सचेत-परंपरा ने की अमाल मलिक से सार्वजनिक माफी की मांग, ‘बेखयाली’ गाने के क्रेडिट से जुड़ा है मामला

यह देखकर बसीर हैरान रह गए और उन्होंने तान्या से पूछा कि वह उनकी तस्वीर के साथ क्या कर रही हैं, लेकिन उन्होंने बस इतना कहा कि वह उसे देख रही हैं। हालांकि, उस समय उन्होंने तान्या पर कोई आरोप नहीं लगाया। इंटरव्यू का ये क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही थी और तान्या के फैंस उनका समर्थन कर रहे हैं, यह कहते हुए कि वह कोई काला जादू नहीं कर रही थीं और बस अपने मंत्रों का जाप कर रही थीं, जो वह अक्सर करती हैं।

क्या बोलीं तान्या?

शो के बाद तान्या के तमाम वीडियो सामने आ रहे हैं, जिनमें वो बिग बॉस के अंदर बने अपने दोस्तों के बारे में बात करती दिख रही हैं। ये तो साफ है कि उन दोस्तों के कारण कहीं ना कहीं तान्या काफी दुखी हैं, क्योंकि हर किसी ने उन्हें फेक बोला है। अब ब्लैक मैजिक करने के आरोप पर भी तान्या ने जवाब दिया है। पंजाब केसरी के साथ बातचीत के दौरान तान्या से बसीर के दावे के बारे में पूछा गया तो तान्या ने कहा, “उन पर जो काला जादू हुआ वो खत्म हो गया क्या? बाहर आकर वो जादू, है ना? बुरा बोल रहा है ना अब तो। काला जादू कोई ड्यूरेशन का होता है क्या, एक हफ्ते। अगर मैंने तस्वीर छूकर काला जादू किया और जादू सफल था तो बाहर निकलते ही उतर कैसे गया? उसने अपने ऊपर नींबू मिर्ची टांग ली।”

यह भी पढ़ें: क्या रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ की तरह रणवीर सिंह के करियर की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनेगी ‘धुरंधर’? जानें बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

इसके बाद तान्या ने व्यंग कसते हुए कहा, “काला जादू करेंगे तो ऐसा करेंगे कि आदमी आखिरी सांस तक बोले तान्या, तान्या, तान्या… मैं इस लेवल का करूंगी छोटा नहीं करूंगी। पता है ना बड़ा सबकुछ… तो हम जादू अगर करते तो ऐसा करते कि आखिरी सांस तक बसीर बाबू ये ही कहते तान्या, तान्या…..”

अमाल को लेकर भी कही ये बात

इसके अलावा तान्या से अमाल की जर्नी के बारे में सवाल किया गया। उनसे पूछा गया कि अमाल ने घर में कई लोगों के साथ अपशब्दों का इस्तेमाल किया, लेकिन तब भी उन्हें शो में झेला गया। इस पर तान्या ने कहा, “अमाल ने मुझे भी बहुत कुछ बोला है। कुत्ता बना दूंगा और उसके बाद मुझे गाली भी दी जो शायद नहीं आई। इस बारे में तो शायद बात ही ना करें कि अमाल ने क्या-क्या किया है।”

यह भी पढ़ें: क्या बच्चे ना करने की बात से सहानुभूति बटोरते हैं गौरव खन्ना? जानें क्या बोले बिग बॉस 19 के विजेता: ‘हम मर्द हैं…’

काला जादू पर अशनूर का बयान

अशनूर से भी शो से निकलने के बाद बसीर के तान्या मित्तल पर लगाए काला जादू के आरोप के बारे में पूछा गया था। जिसपर अशनूर ने कहा, “अगर हुआ भी है तो क्या कर सकते हैं। की फर्क पेंदा। जो हो गया वो हो गया। सफेद जादू क्या होता है? फिर आप ग्रे मैजिक और रेड मैजिक भी बोल दो। मैं ब्लैक मैजिक में ना मैं नजर में विश्वास करती।”