फिल्म ‘आशिक बनाया आपने’ से चर्चा में आने वालीं एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने एक्टर नाना पाटेकर पर गंभीर आरोप लगाए। पहली बार उन्होंने खुलकर नाना पाटेकर का नाम लिया है। तनुश्री दत्ता ने एक बार फिर कहा कि फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के दौरान एक स्पेशन नंबर के दौरान उनके साथ नाना पाटेकर ने अश्लील हरकत की थी। बता दें कि हाल ही में एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में तनुश्री ने अपनी आपबीती सुनाई है। एक्ट्रेस ने नाना पाटेकर के साथ ही उन लोगों के नाम भी रिवील किए जिन्होंने उनके साथ गलत व्यवहार किया था। तनुश्री ने उस वाकये को याद करते हुए बताया कि उन दिनों वह इंडस्ट्री में काफी एक्टिव थीं। इसी बीच उनके साथ ऐसा हुआ। तनुश्री ने कहा कि, ‘मैं उनका नाम लेना चाहूंगी- एक्टर नाना पाटेकर, प्रोड्यूसर सामी सादिक, डायरेक्टर राकेश सारंग और कोरियोग्राफर गणेश आचार्य। नाना पाटेकर ने मेरे साथ गलत व्यवहार किया। मेरे साथ अश्लील हरकत की गई। मेरे कॉन्ट्रैक्ट में ऐसा कुछ नहीं था जिन सीन्स की डिमांग की गई।’ बकौल तनुश्री नाना पाटेकर गाने में उनके साथ कुछ इंटिमेट सीन्स करना चाहते थे।

एक्ट्रेस ने कहा, ‘जब उन्होंने इस बारे में प्रोड्यूसर और डायरेक्टर से बात की और कहा कि नाना को कहें कि वह दूर रहें। ऐसे में उन्होंने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। क्योंकि मैं इंडस्ट्री में नई थी।’

तनुश्री कहती हैं- ‘इस घटना ने मुझे काफी हिला दिया। एक साल तक मुझे काफी अजीब लगा जो मेरे लिए बहुत मुश्किल था। इस दौरान इंडस्ट्री से जुड़ा कोई भी व्यक्ति मेरे पास खुल कर पब्लिकली नहीं आया। ऐसे में वह लगातार उनके साथ काम करते रहे।’ बता दें, नाना पाटेकर ने साल 2008 में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था- ‘तनुश्री मेरी बेटी की एज की हैं। मुझे जरा भी आइडिया नहीं है कि उन्हें ऐसा क्यों लगा और वह ऐसा मेरे बारे में क्यों कह रही हैं। मैं इस फिल्म इंडस्ट्री में पिछले 35 सालों से हूं। किसी ने मेरे बारे में ऐसी बात नहीं कही।’

https://www.jansatta.com/entertainment/