तनुश्री दत्ता ने 10 साल बाद चुप्पी तोड़ते हुए नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। इसी दौरान बीते दो दिनों से सोशल मीडिया पर तनुश्री का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि जब नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था उसके बाद नाना पाटेकर के समर्थकों ने तनुश्री दत्ता की कार पर हमला बोल दिया था। वहीं वीडियो को लेकर दूसरी कहानी भी सामने आ रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि तनुश्री की कार पर हमला बोलने के पीछे वजह नाना पाटेकर नहीं बल्कि कुछ और थी।

वीडियो में देख सकते हैं कि एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता कार की बैकसीट पर बैठी हुई नजर आ रही हैं तो वहीं कुछ लोग उनकी कार के शीशे को तोड़ते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। हाथ में कैमरा लिए हुए एक शख्स तनुश्री की कार की हवा निकालते हुए नजर आ रहा है तो वहीं एक अन्य शख्स कार की छत पर कूदता हुआ दिखाई पड़ रहा है। उनकी गाड़ी को मीडिया के अलावा कई लोगों ने घेर रखा है। तनुश्री फोन पर किसी से बात करते हुए दिख रही हैं। कुछ ही देर बाद पुलिस मौका-ए-वारदात पर आती है और तनुश्री को वहां से बाहर निकालती है।

वहीं इस वीडियो को लेकर एक दूसरी थ्योरी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इस हमले का नाना पाटेकर से कोई लेना-देना नहीं है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि यह एक दूसरे केस का वीडियो है। बताया जा रहा है कि तनुश्री दत्ता की हेयरस्टाइलिस्ट और हेयर ड्रेसर ने एक रिपोर्टर को गाली दी थी और कुछ लोगों ने उसके कैमरे को तोड़ दिया था। जिस वजह से यह झगड़ा हुआ था। बता दें कि बीते सप्ताह मीडिया के सामने आकर तनुश्री दत्ता ने सामने आकर साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के सेट पर नाना पाटेकर द्वारा यौन उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाया था।

तनुश्री दत्‍ता ने सुनाई यौन शोषण की दास्‍तां, ये एक्‍ट्रेसेज भी हो चुकी हैं शिकार