5 Horror Movies For Free On OTT: दर्शकों के बीच आजकल हॉरर फिल्में देखने का क्रेज काफी बढ़ता जा रहा है। ऐसे में मेकर्स भी हर थोड़े समय में इस जॉनर की अलग-अलग कहानी के साथ कई मूवीज लेकर आ रहे हैं। इसी साल सबसे पहले सुपरनैचरल ‘शैतान’ आई।

फिर ‘मुंज्या’, ‘स्त्री 2’, ‘काकुडा’ जैसी कई मूवीज ने भी दस्तक दी, लेकिन अब हम आपको 5 ऐसी फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं, जिसे देखने के बाद आपका आपकी जगह से हिलना तक मुश्किल हो जाएगा। इन फिल्मों को लोग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फ्री में भी देख सकते हैं।

राजू गारी गाधी 3 (Raju Gari Gadhi 3)

साल 2019 में रिलीज हुई इस हॉरर फिल्म का निर्देशन ओमकार ने किया है। इस मूवी में टीवी की फेमस बहू अविका गौर और अश्विन बाबू मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी उन्हीं दोनों के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आती है।

फिल्म में देखने को मिलता है कि जो भी शख्स माया को प्रपोज करता है और उसे छोड़कर चला जाता है। एक आत्मा उसे मौत के घाट उतार देती है। इस मूवी में बहुत से डरावने सीन्स हैं, जिन्हें देख किसी की भी रूह कांप जाएगी। इस फिल्म को लोग यूट्यूब पर हिंदी में देख सकते हैं।

तंतीराम (Tantiram)

इस लिस्ट में दूसरा नाम ‘तंतीराम’ का है। ये एक हॉरर मिस्ट्री मूवी है, जिसमें प्रियंका शर्मा समेत कई स्टार्स हैं। फिल्म की कहानी में देखने को मिलता है कि बालचंद्रन महिलाओं से बातचीत करने से बचता है और अपनी मां के साथ बुरे अतीत के कारण अकेले रहना पसंद करता है।

हालांकि, उस समय सब बदल जाता है, जब वह अलागिनी नाम की एक खूबसूरत लड़की से शादी करता है, जो उसे एक खुशमिजाज और प्यार करने वाले व्यक्ति बना देती है, लेकिन चीजें तब उलट जाती हैं, जब बालचंद्रन में जिन्न प्रवेश करता है।

बेदुआ (Beddua: The Curse)

साल 2018 में रिलीज हुई इस हॉरर कॉमेडी फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था। इस मूवी के एक-एक खतरनाक सीन आपको हिलाकर रख देंगे। दर्शक मूवी को यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं।

भूतकालम (Bhoothakaalam)

ये मूवी आशा (रेवती) और उसके बेटे विनू (निगम) की लाइफ के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी दुनिया तब पलट जाती है, जब विनू को लगता है कि उनके घर में कोई अलौकिक शक्ति है। इस मूवी को भी यूट्यूब पर फ्री में देखा जा सकता है।

कंचना (Kanchana)

ये साउथ की बेस्ट फिल्मों में से एक है, जिसके अभी तक कई पार्ट्स आ चुके हैं। इस फिल्म की कहानी और सीन्स इतने डरावने है कि शायद ही कोई इसे अकेले देख सकता है। इस मूवी को भी ओटीटी प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर देखा जा सकता है।