तनिष्क कंपनी अपनी एक (Tanishq Ad)ऐड को लेकर सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हुई जिस वजह से कंपनी ने अपने ऐड को वापस ले लिया। इसको लेकर कई बॉलीवुड सेलेब्स इस बात से नाराज और असहमत नजर आए कि तनिष्क ने अपने ऐड को वापस क्यों ले लिया। तो वहीं अब मशहूर राइटर चेतन भगत (Chetan Bhagat)भी तनिष्क के सपोर्ट में आगे आए हैं। चेतन भगत ने ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए कहा है कि जो लोग तनिष्क को अफोर्ड नहीं कर सकते वही ये सब कर रहे हैं।

चेतन भगत ने अपने ट्वीट में लिखा- ‘डियर तनिष्क, ज्यादातर लोग तुम्हें इसलिए अटैक कर रहे हैं क्योंकि वह तुम्हें कभी भी अफोर्ड नहीं कर सकते। उनकी सोच इस अर्थव्यवस्था को कहां ले जाएगी, वे जल्द ही नौकरी नहीं करेंगे और इसलिए निश्चित रूप से भविष्य में भी #tanishq से कुछ भी खरीदने में सक्षम नहीं होंगे। उनकी चिंता मत करो।’

चेतन भगत का ऐसा ट्वीट देख कर लोग उनपर भड़कने लगे। एक यूजर ने लिखा- ‘अटैकिंग? कौन अटैक कर रहा है तनिष्क को? उनके किसी भी शोरूम में किसी ने पत्थर नहीं फेंका है। उनके किसी एक्सिक्यूटिव को किसी ने भी गाली नहीं दी है। किसी ने अटैक नहीं किया है। कस्टमर की अपनी चॉइस है। कस्टमर को हक है बॉयकॉट करने  का जैसे तुमने किया अपने दिमाग का बचपन से ही।’

विनोद नाम के यूजर ने कहा- कॉरपोरेट को ऐड बनाना चाहिए लेकिन रिलीजन को बिना छेड़े हुए। तुम्हारे ऐड में वो पॉवर वो बात होनी चाहिए।’ एक ने कहा- इसे क्या पता हमारे यहां आटा चावल के डिब्बों में सोना और पैसा पड़ा रहता है। आलू टमाटर की तरह।

अनुषा नाम की यूजर ने कहा- ‘वॉव क्लासिस्ट कमेंट। शर्म आनी चाहिए जैसे तुम तनिष्क को डिफेंड कर रहे हो। तुम उन लोगों को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हो जो इस ऐड से खुश नहीं हैं। तुम उन्हें फाइनेंशियली स्टेटस समझाते हुए मौक कर रहे हो। तुम अमीर हो उनसे इसका मतलब ये कतई नहीं कि तुम सुपीरियर हो।’