एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी ने साल 2003 में फिल्म Sssshhh के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह ‘नील एन निक्की’ और ‘टैंगो चार्ली’ में नजर आईं। लेकिन कई फिल्में करने के बाद भी वह एक बेहतरीन एक्ट्रेस बनकर नहीं उभर पाईं। तनीषा अपनी बहन काजोल और जीजा अजय देवगन की तरह फिल्म इंडस्ट्री में नाम नहीं कमा पाईं। इस बात का उन्हें बहुत अफसोस है और ये उन्होंने ‘झलक दिखला जा’ में बताया।

Jhalak Dikhhla Jaa का 11वां सीजन शुरू होने जा रहा है। और इस बार तनीषा मुखर्जी भी इसका हिस्सा हैं। सोनी टीवी ने आने वाले एपिसोड का प्रोमो जारी कर दिया है और तनीषा मुखर्जी अपनी परफॉर्मेंस के बाद इमोशनल होती दिखीं। तनीषा इस प्रोमो में अपने करियर की जर्नी के बारे में बात करती नजर आ रही हैं।

सोनी टीवी ने सोमवार को ‘झलक दिखला जा 11’ का प्रोमो जारी किया। वीडियो में, तनीषा फिल्म ‘रईस’ के ट्रैक “लैला मैं लैला” पर डांस करती नजर आ रही हैं। शो के जज मलाइका अरोड़ा, फराह खान और अरशद वारसी उनकी डांसिंग स्किल्स से काफी खुश नजर आ रहे हैं। फराह उनसे कहती दिख रही हैं, “आज तुम एक स्टार हो।” ये सुनकर तनीषा इमोशनल हो जाती हैं और कहती हैं, “मेरी फैमिली में अजय देवगन, काजोल सब स्टार्स हैं। मैं वो मुकाम तक नहीं पहुंची। मैं एक स्टार नहीं हूं।”

पुराने इंटरव्यू में बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए तनीषा मुखर्जी ने अपनी जर्नी के बारे में बात की थी और बताया था कि क्यों वो इसे अपनी बहन काजोल और मां तनुजा जितना बड़ा बना सकीं। उन्होंने कहा था खुद को लेकर उनकी भावना कभी स्ट्रॉग्न नहीं रही। जबकि काजोल और तनुजा वो लोग हैं जिनमें आत्मविश्वास कूट-कूटकर भरा है।

‘झलक दिखला जा 11’ का प्रीमियर 11 नवंबर को सोनी टीवी पर होने वाला है। इस डांस रियलिटी शो में तनीषा के अलावा उर्वशी ढोलकिया, शोएब इब्राहिम, अंजलि आनंद, शिव ठाकरे, आमिर अली, संगीता फोगाट, राजीव ठाकुर, अद्रिजा सिन्हा, करुणा पांडे और श्रीराम चंद्रा हिस्सा लेंगे।