Tanhaji: The Unsung Warrior- काजोल अपनी अपकमिंग फिल्म तान्हाजी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म का ट्रेलर कुछ दिनों पहले सामने आया। ट्रेलर में काजोल का लुक बहुत शानदार है। काजोल फिल्म में सावित्रिबाई का किरदार निभा रही हैं। अपने किरदार और लुक को लेकर काजोल की एक्साइटमेंट बहुत ज्यादा है। द टेलीग्राफ को दिए इंटरव्यू में काजोल बताती हैं कि सावित्री बाई का लुक उन्हें उनकी बुनियाद याद दिलाता है।
एक्ट्रेस ने बताया- ‘मैं बाकी तो कुछ नहीं जानती लेकिन मुझे ऐसा लगता है जैसे कि मैं इस लुक की वजह से मैं अपनी बुनियाद से मिली। मैंने ऐसी ही एक फोटो अपनी ग्रेट ग्रैंड मदर (रतन बाई) और मेरी मां (तनुजा) की शेयर की थी। उस तस्वीर में दोनों ने नौवारी साड़ी पहनी थी। मेरी मां ने जब मुझे देखा तो उन्होंने कहा कि मैं बिलकुल मेरी ग्रेट ग्रैंड मदर की तरह दिख रही हूं। मुझे भी लगा हां सच में। हममें हमारे बड़ों की छवि दिखती है।’
काजोल ने आगे कहा- मैं कई बार गौर करती हूं जब मैं ऐसे तैयार होती हूं तो मेरी बॉडी लैंग्वेज बिलकुल बदल जाती है। वो नथ, वो चूड़ियां और घूंघट ओढ़ कर मैं एक दम बदल जाती हूं। एक मैजिक होता है और मैं पूरी तरह से एक अलग औरत बन जाती हूं।’
बता दें, तान्हाजी की रिलीज डेट नजदीक ही है। 10 जनवरी को काजोलकी फिल्म तान्हाजी रिलीज होने जा रही है। लंबे वक्त के बाद इस फिल्म के जरिए काजोल अपने पति और सुपरस्टार अजय देवगनके साथ स्क्रीन पर दिखेंगी। काजोल-अजय की जोड़ी के फैंस उन्हें सिनेमाघरों में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।
बताते चलें, अजय देवगन, काजोल के अलावा फिल्म में सैफ अली खान भी हैं। Tanhaji: The Unsung Warrior का ट्रेलर फैंस को बहुत पसंद आया था। ट्रेलर को तो दर्शकों ने मास्टर पीस तक कहना शुरू कर दिया था। अब कुछ लोग फिल्म के ट्रेलर को देख कर ही अंदाजा लगा रहे हैं कि ट्रेलर ऐसा है तो फिल्म कितनी गजब होगी।