Tanhaji Box Office Collection Day 8: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म तानाजी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाए हुए है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अजय देवगन स्टारर फिल्म तानाजी ने शुक्रवार 17 जनवरी को 7वें दिन पर 12 करोड़ रुपए कमाई करते हुए कुछ ही दिनों में 130.91 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। ऐसे में जानकारों के मुताबिक फिल्म शनिवार को वीकेंड की वजह से भी अच्छी कमाई करेगी और इस हफ्ते के खत्म होते-होते फिल्म की कमाई 150 के पार पहुंच जाएगी।

ओपनिंग डे पर तानाजी ने 15 करोड़ 10 लाख रुपए कमाए थे। शनिवार को फिल्म ने कमाए 20 करोड़ 57 लाख रुपए। रविवार को 26 करोड़ 26 लाख रुपए। सोमवार को फिल्म ने कमाए 13 करोड़ 75 लाख रुपए। मंगलवार को अजय की फिल्म की 15 करोड़ 28 लाख रुपए की कमाई हुई। बुधवार को कमाए गए 16 करोड़ 72 लाख रुपए। गुरुवार को 11 करोड़ 23 लाख रुपए कमाए और शुक्रवार को 12 करोड़ के आस-पास की कमाई की थी।

बता दें कि तानाजी फिल्म में अजय देवगन के साथ काजोल और सैफ अली खान मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं। वहीं फिल्म में पंकज त्रिपाठी और शरद केलकर भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म में अजय देवगन छत्रपति शिवाजी के सेनापति सूबेदार तान्हा जी मालुसरे के किरदार में दिख रहे हैं।

Live Blog

13:12 (IST)18 Jan 2020
इस डायरेक्टर ने तानाजी से किया है डेब्यू, बड़े-बड़े धुरंधरों को पछाड़ा

फिल्म तानाजी से डेब्यू करने वाले डायरेक्टर ओम राउत पॉवर इंडेक्स ऑफ डायरेक्टर्स की सूची में शामिल हो गए हैं। कोईमोई डायरेक्टर्स परफॉरमेंस इंडेक्स द्वारा जारी सूची में इस नवोदित डायरेक्टर ने श्रीराम राघवन, फरहान अख्तर जैसे कलाकारों को पीछे छोड़ दिया है।

12:40 (IST)18 Jan 2020
अजय-काजोल की जोड़ी बनी सुपरहिट, तानाजी के अलावा इन फिल्मों में किया है साथ काम

फिल्म तानाजी लगातार कमाई कर रही है। अजय देवगण और काजोल द्वारा अभिनीत इस फिल्म को लगभग सुपरहिट का तमगा भी मिल ही चुका है। यह फिल्म इन दोनों ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन जोड़ी की अब तक की सबसे बड़ी हिट बनकर उभरी है। इससे पहले इस जोड़ी ने इश्क और प्यार तो होना ही था में साथ काम किया है। हालांकि यह फिल्म इन दोनों की अब तक की सबसे बड़े  बैनर की फिल्म भी बताई जा रही है। 

12:04 (IST)18 Jan 2020
फिल्म तानाजी के प्रमोशंस में इस कंपनी का है बहुत बड़ा हाथ, देश भर में हो रही है फिल्म की वाहवाही

फिल्म तानाजी अब तक कमाई के साथ-साथ तारीफें बटोरने में भी कामयाब रही है। लीडिंग एडवरटाइजिंग एजेंसी ओबरॉय आइबीसी ने भी अपने 5 ब्राण्ड्स को फिल्म के साथ इंटिग्रेट किया है। 35 हजार स्क्रींस पर लगी इस फिल्म के प्रमोशन में भी इस कंपनी ने सहयोग किया है। कंपनी ने प्रमोशन में लगभग  7 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। ओबरॉय आइबीसी का ही एक ब्राण्ड एक्यूमास का प्रमोशन में बड़ा हाथ है। इसके अलावा जीके टीएमटी, सुमोलेक्स पाइप्स, प्रीत लाइट्स जैसे ब्राण्ड्स भी शामिल हैं।

11:19 (IST)18 Jan 2020
दो हफ्ते के अंत तक 150 करोड़ पार पहुंचेगी तानाजी

रिलीज के पहले हफ्ते ही फिल्म तानाजी कर रही है ताबड़तोड़ कलेक्शन। अजय देवगन की यह फिल्म अब तक कुल 128.97 करोड़ कमा चुकी है। कहना गलत नहीं होगा कि इस स्पीड से फिल्म जल्द ही 150 करोड़ पार कर जाएगी। ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्म तानाजी पहले दिन से ही काफी तारीफें बटोर रही हैं। अभी इस फिल्म के कलेक्शन्स और बढ़ने के ही आसार हैं क्योंकि  इसी फिल्म के साथ आई दूसरी फिल्म जय मम्मी दी दर्शकों को बहुत ज्यादा प्रभावित करने में नाकाम रही।

10:35 (IST)18 Jan 2020
शरद केलकर ने की दमदार एक्टिंग

फिल्म में शिवाजी के किरदार में नजर आ रहे शरद केलकर ने जबरदस्त अभिनय किया है फैंस उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

10:34 (IST)18 Jan 2020
तानाजी मालसुरे के जीवन से प्रेरित है फिल्म

तानाजी मालसुरे के जीवन से प्रेरित है जो सत्रहवीं सदी में शिवाजी के प्रमुख सहयोगी थे और जिन्होंने कोंढाणा के किले को जीतने के लिए जान की बाजी लगा दी थी। इस किले को सिंहगढ़ के नाम से भी जाना जाता है। लड़ाई तत्कालीन मुगल बादशाह औरंगजेब के एक सिपहसालार उदयभान से हुई थी। युद्ध जीतने के बाद तब शिवाजी ने कहा था- `गढ़ तो आया पर सिंह चला गया’। स्कूली पुस्तकों मे भी यही पढाया जाता है।

10:33 (IST)18 Jan 2020
जबरदस्त एक्शन से भरपूर है फिल्म तानाजी

फिल्म की सिनेमेटोग्राफी बहुत अच्छी हैं और एक्शन सिक्वेंस को जिस तरह दिखाया गया है वो रोमांच पैदा करते हैं। इसके कुछ गाने भी लोकप्रिय हो गए हैं। अजय देवगन के अलावा सैफ अली खान की भूमिका भी दमदार है। सैफ एक ऐसे शांत मिजाज के पर क्रूर खलनायक के रूप में उभरे हैं जिसके पास किसी तरह की रहमदिली नहीं है। उनके किरदार की एक खासियत ये है कि को तलवार को सीधे यानी मूठ की तरह से बल्कि उल्टे नहीं पकड़ता है और दुश्मनों पर वार करता है।

10:32 (IST)18 Jan 2020
वीएफएक्स का हुआ है शानदार प्रयोग

छपाक एक साधारण दिखने वाली आसाधरण कहानी है। वहीं तान्हाजी भी वीरता की कहानी कहती है। दोनों ही फिल्में एक दूसरे से अलग होते हुए भी लोगों के जहन में काफी कुछ छोड़ कर जाती है। तान्हाजी में एक्शन की काफी भरमार है जबकि छपाक में ऐसा नहीं। तान्हाजी को प्रभावशाली बनाने के लिए वीएफएक्स का काफी प्रयोग किया गया है।

10:32 (IST)18 Jan 2020
इस वजह से अजय देवगन के लिए खास है तानाजी

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के करियर की 100वीं फिल्म है तानाजी जिसके चलते ये अजय के दिल के बेहद करीब है। फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में भी फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है और 90 करोड़ तक की कमाई कर चुकी है।