Tanhaji Box Office Collection Day 5: अजय देवगन, काजोल और सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ (Tanhaji: The Unsung Warrior) की बॉक्स ऑफिस पर धमक बरकरार है। क्रिटिक्स की मिलीजुली प्रतिक्रिया के बावजूद फिल्म अपने शानदार बिजनेस की ओर बढ़ रही है और जल्द ही यह 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने सोमवार को शानदार कमाई करते हुए 12 से 13 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। ट्रेड पंडित तरण आदर्श ने भी अपनी रिपोर्ट जारी की है जिसके मुताबिक फिल्म ने वीकेंड में काफी अच्छा बिजनेस किया है।
शुक्रवार को फिल्म ने 15.10 करोड़, शनिवार को 20.57 करोड़ तो वहीं रविवार और सोमवार को फिल्म ने क्रमशः 26.26 करोड़ और 13.75 करोड़ रुपए कमाए। इस लिहाज से इसने कुल 75.68 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। सोमवार के शानदार कलेक्श को देखते हुए माना जा रहा है कि फिल्म 5वें दिन भी 10 करोड़ का बिजनेस कर सकती है। वहीं बीच में मकरसंक्रांति पर्व को देखते हुए ट्रेड पंडित अनुमान लगा रहे हैं कि इस वीक यह 100 करोड़ से उपर की कमाई कर सकती है।
#Tanhaji is unstoppable on Day 4… Collects in double digits, despite lower ticket rates at multiplexes on weekdays… Day 4 numbers are better than Day 1 at several centres… Fri 15.10 cr, Sat 20.57 cr, Sun 26.26 cr, Mon 13.75 cr. Total: ₹ 75.68 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 14, 2020
ऐतिहासिक फिल्मों की फेहरिस्त में निर्देशक ओम राउत भी एक मील का पत्थर साबित हुए हैं, जिनहोंने ‘तानाजी’ की वीरता को दर्शकों के सामने प्रदर्शित किया। और साथ ही फिल्म की विशेषता यह है कि यह 3डी इफेक्ट्स और ग्राफिस का बेजोड़ संगम है। फिल्म देखते-देखते युद्ध के बहुत से दृश्यों में दर्शकों द्वारा अचानक ही अपनी पलकों को झपका देने वाले सीन भी आपको हैरान कर देंगें, जो खूब अद्भुत और थ्रिलता से भरे हुए हैं। वहीं युद्ध के दृश्यों में उदयभानु राठौड़ के तलवारबाजी के एक अलग ही अंदाज को दिखाया गया है।
अपने नायक-विरोधी अवतार में, सैफ ने फिर से अपनी बहुमुखी प्रतिभा साबित की। चरित्र बुरा और स्पष्ट रूप से अप्रिय है, लेकिन यह इसमें कई परतों को भी छिपाता है। जबकि इस चरित्र में कई ऐतिहासिक खामियां हैं, और उनके तरीके जो मुगल से अधिक अफगानी संस्कृति से प्रभावित हैं, सैफ अली खान को इस तरह के एक जटिल चरित्र को चित्रित करने के लिए चुनने के लिए प्रशंसा से वंचित नहीं किया जा सकता है। अभिनेता के भाव और अभिनय प्रतिभा आपको जीवन के लिए उदयभान सिंह का पता लगा देंगे।
उत्तर प्रदेश में तान्हाजी को टैक्स फ्री करने पर अजय देवगन ने उनका आभार जताया था। अब काजोल ने भी योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद कहा है। ट्विटर पर उन्होंने आभार जताते हुए लिखा- उत्तर प्रदेश में तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर को टैक्स-फ्री घोषित करने के लिए आपका धन्यवाद।
महाराष्ट्र में अजय देवगन की फिल्म तान्हाजी को टैक्स फ्री करने की मांग उठ रही है। यूपी सरकार ने पहले ही इस फिल्म को अपने राज्य में टैक्स फ्री कर चुकी है। वहीं कुछ फैंस मराठाओं के पारंपरिक पहनावे के साथ फिल्म देखने पहुंचे...
महाराष्ट्र भाजपा ने भी फिल्म को टैक्स-फ्री करने की मांग की है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढ़ा ने कहा है कि तानाजी मालुसरे छत्रपति शिवाजी महाराज के परम मित्र थे। उनको 1670 में सिंहगढ़ की लड़ाई के लिए सबसे ज्यादा याद किया जाता है, जहां उन्होंने मुगल किला रक्षक उदयभान राठौर के खिलाफ अपनी आखिरी सांस तक लड़ाई लड़ी थी, जिसने मराठाओं के विजय के मार्ग को प्रशस्त किया था।
फिल्म उस तानाजी मालसुरे के जीवन से प्रेरित है जो सत्रहवीं सदी में शिवाजी के प्रमुख सहयोगी थे और जिन्होंने कोंढाणा के किले को जीतने के लिए जान की बाजी लगा दी थी। इस किले को सिंहगढ़ के नाम से भी जाना जाता है। लड़ाई तत्कालीन मुगल बादशाह औरंगजेब के एक सिपहसालार उदयभान से हुई थी। युद्ध जीतने के बाद तब शिवाजी ने कहा था- `गढ़ तो आया पर सिंह चला गया’। स्कूली पुस्तकों मे भी यही पढ़ाया जाता है।
अजय देवगन ने फिल्म के उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार भी बताया है और उन्हें फिल्म देखने के लिए भी कहा है. अजय देवग का यह ट्वीट खूब पढ़ा जा रहा है.।
10 जनवरी को अजय देवगन की 'तान्हाजीः द अनसंग वॉरियर' रिलीज हुई थीं। इसी के साथ दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' भी बड़े पर्दे पर आई थी। छपाक को मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में टैक्स फ्री किया गया तो वहीं अब यूपी सरकार ने तान्हाजी को टैक्स फ्री की घोषणा की है।