Tanhaji Box Office Collection Day 41: तानाजी बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई किए जा रही है। 41वें दिन भी तानाजी देखने वाले लोगों की संख्या में कमी नहीं आई है। ऐसे में तानाजी नए-नए कीर्तीमान स्थापित कर रही है। 40वें दिन जब ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने अजय देवगन की फिल्म देखी थी तो ऋतिक ने फिल्म का रिव्यू दिया था। इस पर अब अजय देवगन ने भी अपना रिएक्शन दिया है।

ऋतिक ने एक ट्वीट किया था, जिसमें इस फिल्म की खूब तारीफें की गई थीं। ऐसे में अजय देवगन ने ऋतिक के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा- ‘थैंक यू ऋतिक आपकी सराहना के लिए। एडीएफएफ  औऱ हम सब तानाजी के लिए बहुत पैशेनिट थे। इसे बनाने में हमने बहुत मेहनत की है। हमें बेहद खुशी है कि आपको हमारी फिल्म अच्छी लगी।

बता दें, ऋतिक ने अपने ट्वीट में लिखा था- ‘अभी अभी तानाजी देखी क्या पिक्चर है..इंक्रिडेबल। बेस्ट एक्शन अजय देवगन। काजोल वाह। सैफ अली खान ब्रिलियंट। फिल्म की पूरी कास्ट इतने एफर्ट्स के लिए क्लैप्स।आप लोग सुपर्ब थे। क्या फिल्म थी। वाह।’

खास बात ये है कि बॉक्स ऑफिस पर टोटल 275.54 करोड़ रुपए कमाने वाली ‘कबीर सिंह’, साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में ताना जी से पिछड़ गई है। वहीं Tanhaji बॉक्स ऑफिस पर 41 दिन के अंदर 282 करोड़ रुपए कमा चुकी है। फिल्म के नाम एक वर्ल्ड रिकार्ड भी है।  Tanhaji वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड की 16वीं बड़ी फिल्म बन चुकी है।

अजय देवगन की फिल्म में सैफ अली खान के अलावा काजोल भी हैं। काजोल फिल्म में ज्यादा नहीं दिख रहीं लेकिन जितनी बार भी वह फ्रेम में आईं लोगों ने उन्हें बहुत पसंद किया। वहीं सैफ अली खान निगेटिव रोल में फैंस को बहुत पसंद आए।