Tanhaji, Chhapaak Box Office Collection Day 13: तानाजी की कमाई की स्पीड रुकने का नाम ही नहीं ले रही। 13 दिनों के अंदर Ajay Devgn की फिल्म 190 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। अब नया हफ्ता शुरू होने वाला है। ऐसे में तानाजी तीसरे हफ्ते में जाने की तैयारी कर रही है। वहीं नए हफ्ते में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी फिल्म ‘पंगा’ के जरिए ‘तानाजी’ से पंगा लेने आ रही हैं।

कहा जा रहा है कि तानाजी का मूड अभी शांत होने का नहीं है। यानी तीसरे हफ्ते में भी फिल्म की कमाई प्रचंड रूप में होगी। कंगना रनौत की फिल्म पंगा दर्शकों पर क्या छाप छोड़ेगी इसके बारे में अभी फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता लेकिन 13वें दिन भी तानाजी की जोरदार कमाई हुई है। बता दें, बुधवार को फिल्म ताना जी ने 7 करोड़ 9 लाख रुपए कमाए हैं। बिजी डे वर्किंग डे होने के बाद भी लोग तानाजी देखने पहुंच रहे हैं।

बताते चलें दूसरे हफ्ते के शुक्रवार को तानाजी ने 10 करोड 6 लाख रुपए कमाए, शनिवार को फिल्म ने कमाए 16 करोड़ 36 लाख रुपए। रविवार को फिल्म ने लपेटे 22 करोड़ 12 लाख रुपए। सोमवार को फिल्म ने 8 करोड़ 17 लाख रुपए कमाए थे। मंगलवार को फिल्म ने 7 करोड़ 72 लाख रुपए कमाए। बुधवार को फिल्म ताना जी ने 7 करोड़ 9 लाख रुपए कमाए। ऐसे में फिल्म तानाजी ने 190 करकोड़ 43 लाख रुपए जुटा लिए हैं। जल्द ही फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है।

Live Blog

21:26 (IST)23 Jan 2020
बॉक्स ऑफिस पर होगा महायुद्ध

तानाजी बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। आने वाले हफ्ते में अब बॉक्स ऑफिस पर कंगना का 'पंगा' लेने की तैयारी कर रहे हैं 'तानाजी'। ऐसे में कैसा रहेगा बॉक्स ऑफिस का महायुद देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। 

20:43 (IST)23 Jan 2020
कंगना रनौत ने साधा निशाना

पंगा एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह पर निशाना साधा है। इंदिरा ने कुछ दिन पहले ही निर्भया की मां से अपील की थी कि वे निर्भया से दुष्कर्म के दोषियों की सजा माफ कर दें। इस पर कंगना ने कहा कि उस लेडी (इंदिरा जयसिंह) को उन लड़कों के साथ चार दिन जेल में रखो।

19:57 (IST)23 Jan 2020
मुम्बई में तानाजी की कमाई 50 करोड़ के पार

हिंदी के अलावा मराठी भाषा में भी तानाजी ने बेहतरीन कमाई की है। घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर 200 करोड़ के नज़दीक पहुंच रही तानाजी ने सिर्फ़ मुंबई से 55 करोड़ से अधिक कमाये हैं।

19:05 (IST)23 Jan 2020
सोशल मीडिया पर जारी है तानाजी का क्रेज

तानाजी ने अब तक 180 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं। 200 करोड़ का आंकड़ा तीसरे हफ्ते में पार हो जाएगा ऐसी उम्मीदें फैंस कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर तानाजी को लेकर बराबर क्रेज छाया हुआ है। दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए दूसरे हफ्के के आखिरी दिन में भी पहुंच रहे हैं।

18:31 (IST)23 Jan 2020
अजय की 200 करोड़ क्लब की दूसरी फिल्म है तानाजी

तानाजी के साथ अजय की 200 करोड़ क्लब में 2 फ़िल्में हो जाएंगी। इससे पहले गोलमाल अगेन इस क्लब में पहुंच चुकी है।

18:02 (IST)23 Jan 2020
कंगना के नाम जुड़ी एक और कंट्रोवर्सी

कंगना ने इस फिल्म के ठीक पहले 'निर्भया' को लेकर बयान दिया और कहा कि दोषियों को चौराहे पर फांसी देनी चाहिए। इससे पहले उन्होंने सैफ अली खान को निशाने पर लेते हुए 'महाभारत' और 'वेद व्यास' तक का जिक्र किया। ऐसे में सवाल यह है कि क्या कंगना कंट्रोवर्सी क्‍वीन बन अपनी फिल्म'पंगा' को हिट करवाना चाहती हैं?

14:36 (IST)23 Jan 2020
हफ्ते के आखिरी दिन भी देखने पहुंच रहे लोग Tanhaji

तानाजी ने अब तक 180 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं। 200 करोड़ का आंकड़ा तीसरे हफ्ते में पार हो जाएगा ऐसी उम्मीदें फैंस कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर तानाजी को लेकर बराबर क्रेज छाया हुआ है। दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए दूसरे हफ्ते के आखिरी दिन में भी पहुंच रहे हैं।

11:26 (IST)23 Jan 2020
'ऐसी औरतों की कोख से ही...'जब बुरी तरह भड़क गईं कंगना

कंगना रनौत ने अपनी फिल्म के प्रमोशन के वक्त दिल्ली रेप केस मामले में बोलने वाली वकील को अपनी बातों से खदेड़ दिया। एक्ट्रेस ने कहा कि इस तरह की औरतों की कोख से ही ऐसे लोग पैदा होते हैं। क्या कहा कंगना ने जानिए एक क्लिक में... 'ऐसी औरतों की कोख से ही...' दिल्ली गैंगरेप मामले में वकील इंदिरा जयसिंह पर बुरी तरह भड़कीं Kangana Ranaut

10:37 (IST)23 Jan 2020
कंगना रनौत ने फिर ले लिया पंगा?

कंगना रनौत अपनी फिल्म पंगा की प्रमोशन के लिए जगह जगह पहुंच रही हैं। कंगना रनौत अपनी बेबाक जुबान और जवाब के लिए भी जानी जाती हैं। इस वक्त एक्ट्रेस ट्विटर पर भी ट्रेंड कर रही हैं। कंगना रनौत ने गैंगरेप मामले पर वकील इंदिरा जयसिंह को लेकर रिएक्ट किया है। साथ ही उनपर अच्छे से भड़कते हुए कहा है कि 'ऐसी औरतों को 4 दिन उन अपराधियों के साथ जेल में रखना चाहिए।'

10:00 (IST)23 Jan 2020
Tanhaji के सामने दीपिका की छपाक ने नहीं पानी तक नहीं मांगा..

इस फिल्म के अलावा कई सारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर आईं। इनमें से कई ऐसी फिल्में रहीं जिन्होंने दर्शकों पर अपना जादू छिड़का तो कई फिल्में ऐसी थीं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर पानी भी नहीं मांगा।

09:59 (IST)23 Jan 2020
Tanhaji: 'सेकेंड वीक में भी चांदी चांदी'

तानाजी ने सेकेंड वीक के शुक्रवार को 10 करोड़ 6 लाख रुपए कमाए थे। शनिवार को फिल्म ने मकाए 16 करोड़ 36 लाख रुपए। रविवार को फिल्म ने कमाए 22 करोड़ 12 लाख रुपए। सोमवार को फिल्म की 8 करोड़ 17 लाख की कमाई हुई। मंगलवार को फिल्म ने कमाए-7 करोड़ 72 लाख रुपए। ऐसे में टोटल बिजनेस हो चुका है तानाजी का- 183.34 करोड़ 62 लाख रुपए। मगंलवार को फिल्म ने कितनेकरोड़ जुटाए यह जानने के लिए फैंस बेताब हैं।

09:58 (IST)23 Jan 2020
2020 की पहली सुपर डुपर हिट बनेगी Tanhaji..

फिल्म 180 करोड़ से ज्यादा रुपए लपेट चुकी है। माना जा रहा है जिस तरह से अजय देवगन की ये फिल्म कलेक्शन कर रही है, Tanhaji साल 2020 की पहली सुपर डुपर हिट फिल्म का तमगा अपने नाम कर सकती है। इसी के साथ ही तानाजी को ‘भयंकर हिट’ कहा जा रहा है।

09:40 (IST)23 Jan 2020
कंगना लेंगी 'पंगा', 'तानाजी' करेंगे बैक हिट?

अजय देवगन की तानाजी का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। वहीं कंगना रनौत भी अपना 'पंगा' लेकर 24 जनवरी 2020 को आ रही हैं। फिल्म को लेकर कंगना फैंस एक्साइटेड हैं। लेकिन अंदाजे लग रहे हैं कि अजय देवगन की फिल्म कहीं कंगना की पंगा की वजह से अफेक्ट न हो। वहीं कुछ का कहना है कि पंगा तानाजी पर हावी हो सकतीहै और तीसरे हफ्ते में आकर स्लो हो सकती है। पंगा कल यानी शुक्रवार को रिलीज हो रही है तो ये तो फिल्म रिलीज के बाद ही पता चलेगा।