Amazon Prime Web Series तांडव (Tandav) को लेकर बवाल बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में सैफ अली खान, मो. जीशान आयुब और सुनील ग्रोवर की वेब सीरीज को लेकर न्यूज 18 इंडिया पर अमिश देवगन और बॉलीवुड एक्टर शहजाद खान के बीच तीखी बहस देखने को मिली। अमिश देवगन डिबेट के दौरान कहते हैं- हिंदू धर्म के देवताओं का ही मजाक क्यों? अगर दूसरी तरफ कोई टिप्पणी भी हो जाती है तो (जो कि गलत है, किसी को किसी के धर्म के बारे में कोई टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।) लेकिन अगर वो टिप्पणी भी हो जाए तो गर्दन उड़ा दो, आतंकी हमला कर दो। दूसरे के धर्म को लेकर बोलो कि आपको सहनशील होना चाहिए? आपको लगता है कि ये सही है?
इस पर एक्टर शहजाद खान कहते हैं- एक बात मुझे समझ में नहीं आती कि हर चीज पर पॉलिटिक्स क्यों ढूंढा जाता है? किसी के भी धर्म का अपमान नहीं किया जाना चाहिए वो बात सही है। लेकिन एक ओटीटी प्लैटफॉर्म है, उसका नाम है। इस पर भड़कते हुए अमिश कहते हैं- अगर ओवर द टॉप ओटीटी का नाम है भी तो सिर्फ हिंदू धर्म के देवी देवताओं का ही मजाक क्यों? मुझे एक ऐसा कोई शो या ऐसा माध्यम बताइए जिसमें किसी और धर्म का मजाक उड़ाया हो? आपके पास एक भी नाम हो तो बताइए?
शहजाद कहते हैं- आप उसे देखेंगे तो पाएंगे कि उसमें किसी भगवान का मजाक नहीं उड़ाया गया है। अमिश फिर चिल्लाते हुए बोलते हैं- भगवान राम का मजाक, भगवान शंकर का मजाक। इस वेब सीरीज के अंदर आपको पता है क्या है?
#आर_पार
एक बात मुझे समझ में नहीं आती कि हर चीज़ में पॉलिटिक्स क्यों ढूंढा जाता है -अभिनेता शहज़ाद ख़ान#Tandav #FIR #WebSeries #Producer @AMISHDEVGAN pic.twitter.com/H3KEEHiFj2— News18 India (@News18India) January 18, 2021
शहजाद जवाब में कहते हैं- अगर सीरीज में उसका नाम शिवा शेखर है तो उसने किसना ईमानदारी से वो कैरेक्टर निभाया है। देश के लिए वह कैरेक्टर है। उसमें से वह सीन निकल कर बाहर आनी चाहिए।
अमिश फिर तमतमाते हुए कहते हैं- हां बड़ी देश की सेवा हो रही है, शिवा शंकर बनकर के भगवान शंकर की वेशभूषा पहन भगवान शंकर का मजाक उड़ा रहा है? इससे ज्यादा घिनौना काम और क्या होगा? सबसे बड़े प्लैटफॉर्म पर किसी धर्म का मजाक उड़ाया जा रहा है। शहजाद भाई आप जानेमाने एक्टर हैं, आपको क्या लगता है हिंदुस्तान टॉलरेंट नहीं है।