Web Series Tandav Controversy: ‘तांडव’ को लेकर पिछले कुछ समय से खूब हंगामा मचा हुआ है। इस वेब सीरीज पर आरोप है कि इसमें एक धर्म विशेष की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है। इस वेब सीरीज की पूरी टीम के खिलाफ उत्तर प्रदेश में धार्मिक और जातिगत भावनाएं भड़काने और सामाजिक विद्वेष को बढ़ाने के आरोप में एफआईआर दर्ज़ किया गया है। सोशल मीडिया पर भी एक वर्ग इसकी जमकर आलोचना कर रहा है।

बॉलीवुड एक्टर और महाभारत में युधिष्ठिर का किरदार निभा चुके कलाकार गजेंद्र चौहान ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने ट्विटर पर एक ट्वीट के माध्यम से कहा कि इस वेब सीरीज के मेकर्स ने मधुमक्खी के छत्ते में हाथ डाला है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘उत्तर प्रदेश पुलिस जल्द ही ‘तांडव’ की टीम पर वारंट जारी कर सकती है। तांडव के प्रोड्यूसर ने मधुमक्खी के छत्ते में हाथ डाल दिया है।’

गजेंद्र चौहान ने एक और ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा, ‘विरोध बहुत हो गया, बहिष्कार बहुत हो गया। अब सनातन धर्म विरोधी या हिंदू देवी देवताओं का अपमान किसी भी फिल्म में दिखाया गया तो इसके निर्माता पर कानून का डंडा चलना चाहिए। ऐसी सरकार से मांग करता हूं।’

 

गजेंद्र चौहान के इन ट्वीट्स पर यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हेमंत कुमार शुक्ला ने लिखा, ‘जल्द से जल्द इन सभी के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। तांडव में जो इन्होंने हिंदुओं के खिलाफ, हिंदू सनातन धर्म के खिलाफ अभद्रता की है, उसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता, इन सभी के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी ही चाहिए।’

 

शिवविलास नाम के यूजर ने लिखा, ‘जल्द होगा तांडव यूपी की जेल में। बहुत मज़ा आता है न देशद्रोह के खेल में।’ राहुल कुमार ने लिखा, ‘तांडव की पूरी यूनिट या तो घुटने के बल बैठकर देश से माफ़ी मांगे या राम मंदिर निर्माण में 251 करोड़ का चंदा देकर पाप से मुक्ति पाए। ‘

बाबूलाल पटेल ने लिखा, ‘बिल्कुल सही, पूरी की पूरी टीम को जेल में होना चाहिए, अब ये योगी जी से नहीं बच सकते।’ अक्षय जैन ने लिखा, ‘70 साल से हम यही देखते आ रहे हैं। आजतक किसी एक का कुछ हुआ हो तो बतलाइए। बल्कि सस्ते में पब्लिसिटी मिल जाती है इन्हें।’