अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म ‘लक्ष्मी’ ओटीटी प्लैटफॉर्म Disney+Hotstar पर रिलीज कर दी गई है। इसी के साथ ही एक बुरी खबर आई है। अक्षय कुमार की इस फिल्म को ऑनलाइ लीक कर दिया गया है। फिल्म लक्ष्मी सोमवार को शाम 7 बजकर 5 मिनट पर रिलीज की गई। राघव लॉरेंस द्वारा निर्देशित फिल्म लक्ष्मी इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रही है।
फिल्म को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर सप्सक्रिप्शन के बाद देखा जा सकता है। ऐसे में बिना सब्सक्रिप्शन वाले लोग फिल्म देखने में असमर्थ हैं। ऐसे में कई लोग इस फिल्म को तमिलरॉकर्स और टोरेंट साइट्स से एचडी प्रिंट पर डाउनलोड कर देख रहे हैं। फिल्म लक्ष्मी को फ्री में HD प्रिंट पर पाइरेसी साइट्स से डाउनलोड किया जा रहा है। तमिलरॉकर्स और टोरेंट के अलावा टेलीग्राम पर भी इस फिल्म के लीक होने की बात कही जा रही है। फिल्म में कियारा आडवाणी और अक्षय कुमार के अलावा शरद केलकर भी हैं।
ये फिल्म सिनेमाघरों में मई 2020 में रिलीज की जानी थी। लेकिन पेंडेमिक कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन के बाद से फिल्म भी पैक हो गई थी। बाद में फैसला लिया गया कि फिल्म लक्ष्मी को ऑनलाइन ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। ऐसे में फिल्म 9 नवंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार मल्टीप्लेक्स पर रिलीज की गई। नॉनमेंबर्स इस फिल्म को हॉटस्टार ऐप डाउनलोड करने के बाद भी नहीं देख सकते हैं। फिल्म लक्ष्मी को देखने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना जरूरी है।
बताते चलें अक्षय कुमार स्टारर फिल्म लक्ष्मी साल 2011 में आई तमिल हॉरर कॉमेडी फिल्म मुन्नी 2 कंचना का रीमेक है। फिल्म में अक्षय कुमार दो दो किरदार निभाते दिख रहे हैं। अक्षय फिल्म में एक ट्रांसजेंडर की भूमिका में भी हैं। तो वहीं शरद केलकर भी ट्रांसजेंडर की भूमिका में नजर आ रहे हैं।