फिल्मों की पाइरेसी और उन्हें ऑनलाइन लीक करने के लिए कुख्यात तमिलरॉकर्स ने मशहूर तेलुगु फिल्म ‘थुप्क्की मुनाई’ को ऑनलाइन लीक कर दिया है। इस बड़ी फिल्म का ऑनलाइन लीक होना फिल्म के निर्माताओं के लिए बड़ा झटका है। कहा जा रहा है कि इस चर्चित फिल्म के ऑनलाइन लीक हो जाने से फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर प्रभाव पड़ेगा। तमिलरॉकर्स ने अपने वेबसाइट पर इस फिल्म को ऑनलाइन डाउनलोड के लिए भी रखा है। इस फिल्म में तेलुगु के युवा अभिनेता विक्रम प्रभु की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है। दर्शकों को विक्रम प्रभु का शानदार लुक और स्क्रीन पर उनका अंदाज काफी पसंद आया है। इस फिल्म को बीते शुक्रवार (14 दिसंबर, 2018) को रिलीज किया गया था। निर्माताओं को इस फिल्म से काफी उम्मीदे हैं। यह फिल्म विक्रम प्रभु के करियर के लिहाज से भी काफी अहम है।

बता दें कि तमिल फिल्म इंडस्ट्री में फिल्मों की पाइरेसी एक बड़ा मुद्दा है। कई बड़ी तमिल फिल्में मसलन – काला, सरकार, सीमा राज और 2.0 भी पाइरेसी की शिकार हो चुकी हैं। वडा चेन्नई और यू टर्न जैसी फिल्में तो रिलीज के कुछ ही घंटों बाद लीक हो गई थीं। फिल्मों की पाइरेसी और उन्हें ऑनलाइन लीक करने के ज्यादातर मामले तमिलरॉकर्स को लेकर ही सामने आए हैं।

बता दें कि जाने-माने तमिल अभिनेता और TFPC अध्यक्ष विशाल अक्सर फिल्मों की पाइरेसी के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं। उन्होंने अपने प्रयासों के तहत कई  गैर कानूनी वेबसाइटों को बंद भी कराया है। इसी तरह तमिल के बड़े स्टार विजय देवराकोंडा और एस. रजनीकांत ने दर्शकों से अपील की है कि वो पाइरेसी को बढ़ावा ना दें तथा पाइरेटेड फिल्मों से दूर रहें।