Tamilrockers Leaks Vaanam Kottattum Full movie online to Download: विक्रम प्रभु और ऐश्वर्या राजेश स्टारार तमिल फिल्म वानम कोट्टाटम (Vaanam Kottatum) तमिलरॉकर्स ने ऑनलाइन लीक कर डाली है। शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन धना ने किया है। माना जा रहा है कि वानम कोट्टाटम फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर लीक के चलते भारी नुकसान हो सकता है। फिल्म लीक होने से सिनेमाघर जाने वाले दर्शकों में कमी आएगी जिसका सीधा असर फिल्म की कमाई पर देखने को मिल सकता है।

तमिलरॉकर्स अकसर ही नई फिल्मों को लीक कर उनकी मेहनत खराब करने का काम करता आया है। फिल्मों के ऑनलाइन लीक होने से कलाकारों की मेहनत तो खराब होती ही है साथ में बॉक्स ऑफिस पर कमाई न हो पाने के चलते मेकर्स का पैसा भी डूब जाता है। बॉलीवुड, टॉलीवुड, हॉलीवुड सभी लोग फिल्म के इस तरह से लीक हो जाने के चलते काफी परेशान हैं।

तमिलरॉकर्स नए नए डोमेन से फिल्में लीक करता है। कई बार तमिलरॉकर्स वेबसाइट पर प्रतिबंध लगाने की भी कोशिशें की गईं लेकिन हर बार जब तमिलरॉकर्स को बैन किया गया तो वो नए डोमेन के साथ फिल्मों को लीक करने लगा। तमिलऱॉकर्स चलाने वाले इतने बेखौफ हैं कि वो ट्विटर का इस्तेमाल कर फिल्में लीक तक करने की धमकी दे चुके हैं।

मालूम हो कि तमिलरॉकर्स की बेखौफी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि जब रजनीकांत की फिल्म 2.0 आई थी उस वक्त तो तमिलरॉकर्स ने रजनीकांत की फिल्म को लीक करने के लिए बकायदा ट्वीट किया था। धमकी देते हुए उन्होंने कहा था कि रोक सको तो रोक लो। 2.0 कमिंग सून।

हर बार की तरह मेकर्स तमिलरॉकर्स को रोकने में नाकाम रहे और फिल्म 2.0 तमिलरॉकर्स की वेबसाइट पर ऑनलाइन लीक हो गई। बता दें कि इससे पहले शाहरुख खान की जीरो, विक्की कौशल की उरी, कंगना रनौत की पंगा, आयुष्मान खुराना की बधाई हो, ड्रीम गर्ल जैसी बेहतरीन फिल्मों के साथ भी यही हुआ जिन्हें तमिलरॉकर्स ने ऑनलाइन लीक कर दी।