Tamilrockers Leaks Petromax Movie Online to Download: कुख्यात पायरेसी वेबसाइट तमिलरोकर्स ने हाल में ही रिलीज हुई तमन्ना भाटिया स्टारर फिल्म पेट्रोमैक्स को ऑनलाइन लीक कर दिया है। यह फिल्म एक हॉरर-कॉमेडी है जिसे तमिल रॉकर्स ने अपना नया शिकार बनाया है। तमिल रॉकर्स ने ये कारनामा इसके रिलीज के चंद घंटों के दौरान ही कर दिया। ऐसा करने से फिल्म के व्यवसाय पर काफी असर पड़ने वाला है जिसकी चिंता इसके मेकर्स को सता रही है।
इस पायरेसी वेबसाइट पर फिल्म पेट्रोमैक्स को लोग आसानी से डाउनलोड कर रहे हैं। फिल्म को आधे कंगाल से मशहूर हुए डायरेक्टर रोहन वेंकटेशन ने निर्देशित किया है। फिल्म में तमन्नाह भाटिया लीड रोल में हैं। यह फिल्म आनंदो ब्रह्मा की रीमेक है जिसमें योगी बाबू, मनीशकांत, काली वेंकेट सहित टीएसके जैसे साउथ के मशहूर कलाकार भी मुख्य भूमिका में हैं।
बता दें तमिलरॉकर्स न्यायालय के आदेश के बावजूद अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वह किसी भी कानूनी आदेशों की फिक्र किए बगैर हर फिल्मों को ऑनलाइन लीक करने जैसे कदम उठा रहा है। लोगों को फ्री में ही किसी फिल्म की रिलीज के दिन ही डाउनलोड करने और देखने जैसी सुविधा देकर यह वेबसाइट फिल्मों के बिजनेस को प्रभावित करने का काम करता है।
यह पहली बार नहीं जब तमिलरॉकर्स ने ऐसी हरकत की है। इससे पहले भी वह कई साउथ की फिल्मों को अपना निशाना बना चुका है। सिर्फ तमिल, तेलुगु ही नहीं वह बॉलीवुड से लेकर हॉलाीवुड तक की फिल्मों के पायरेटेड वर्जन आसानी से लीक करता आ रहा है। हाल ही में उसने प्रियंका चोपड़ा की फिल्म द स्काई इज पिंक को भी लीक कर चुका है। इसके आलावा कबीर सिंह, सुपर 30, भारत, ड्रीम गर्ल जैसी फिल्मों को लीक कर चुका है।
तमिलरॉकर्स नाम की पाइरेसी साइट को कई बार बैन किया गया लेकिन हर बार नए डोमेन के साथ ये साइट वापसी कर लेती है और नई नई फिल्मों को ऑनलाइन लीक कर अपना निशाना बनाती है। सरकार द्वारा कई बार इसे परमनेंट बैन करने की कोशिशें भी की जाती रही हैं लेकिन सब धरा का धरा रह जाता है।