Tamilrockers Leaks Student of the Year 2 Movie Online to Download: Student of the Year 2 फिल्म रिलीज के कुछ ही घंटों के बाद ऑनलाइन लीक हो गई है। फिल्म ने 10 मई को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। रिलीज के मजह 2-3 घंटे के बाद ही पाइरेटेड वेबसाइट तमिलरॉकर्स ने लीक कर दिया है। फिल्म की लीक से मेकर्स को धक्का पहुंचा है। माना जा रहा है कि पाइरेसी के चलते फिल्म की कमाई पर भी खराब असर पड़ सकता है। ट्रेड पंडितों का कहना है कि तमिलरॉकर्स पर Student of the Year 2 लीक हो जाने से लोग अब सिनेमाघरों की बजाय इसे पाइरेटेड वेबसाइट पर सर्च करेंगे।

Student of the Year 2 तमिलरॉकर्स की ओर से लीक की गई कोई पहली बॉलीवुड फिल्म नहीं है। इसके पहले भी तमिलरॉकर्स कई फिल्मों जैसे मणिकर्णिका, उरी, सिंबा और टोटल धमाल को लीक कर चुकी है। बॉलीवुड की नई रिलीज को निशाना बनाने वाली पाइरेटेड वेबसाइट दक्षिण भारतीय फिल्मों को भी अपना शिकार बनाती है। कुछ वक्त पहले ही रिलीज हुई साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म महर्षि को भी रिलीज के कुछ समय बाद ही लीक कर दिया था। Student of the Year 2 फिल्म में टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और अनन्या पांडे लीड भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन पुनीत मल्होत्रा ने किया है और फिल्म के निर्माता करण जौहर हैं।

फिल्मों को लीक से बचाने के लिए मेकर्स कई कदम उठा चुके हैं। हालांकि उन्हें कोई सफलता हासिल नहीं हो रही है। दरअसल तमिलरॉकर्स हर फिल्म को नए डोमेन के साथ लीक करने के लिए कुख्यात है। ऐसे में तमिलरॉकर्स ने Student of the Year 2 का एचडी प्रिंट लीक कर फ्री में डाउनलोड करने का भी दावा किया है। तमिलरॉकर्स पर पूरी तरह से बैन लगाने के लिए 2.0 मेकर्स ने मद्रास हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी। जिसके बाद कोर्ट ने गैर कानूनी वेबसाइट के करीब 12 हजार डोमेन रद्द करने का आदेश दिया। इस कार्रवाई में तमिलरॉकर्स के 2 हजार डोमेन हटाए गए थे। हालांकि तमिलरॉकर्स कड़ी कार्रवाई के बाद भी फिल्मों को लीक करने से बाज नहीं आ रहा है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)